Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • राजनीति
  • पंच परिवर्तनों के साथ शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार करेगा संघ
राजनीति

पंच परिवर्तनों के साथ शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार करेगा संघ

Email :171

23 अक्टूबर 2024, आगरा।

इस बार विजयादशमी पर संरसंघचालक जी ने अपने संबोधन में कई विषयों की ओर ध्यान दिलाया है, इंटरनेट का समाज और बालक वर्ग पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के बारे में भी चर्चा की जायेगी। समाज में शान्ति का भाव, परस्पर सौहार्द और संघ कार्य की आने वाले दिनों में होने वाली व्याप्ति आदि विषयों पर चर्चा होगी। इसके अलावा महर्षि दयानन्द सरस्वती जी, भगवान बिरसामुंडा जी, पुण्यश्लोका अहिल्याबाई होल्कर जी, रानी दुर्गावती जी, साथ ही झारखण्ड में अनुकूल चन्द ठाकुर जी द्वारा चलने वाले ‘‘सतसंग’’ आदि विषयों पर कार्यक्रमों के बारे में चर्चा होगी। शताब्दी वर्ष में पूजनीय सरसंघचालक मोहन भागवत जी द्वारा पंच परिवर्तन (सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, ‘स्व’ आधारित जीवन शैली और नागरिक कर्तव्य) को समाज में लेकर जाने की चर्चा की गयी है, उसे भी संघ समाज में ले जाने का कार्य करेगा।


बैठक में अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल में संघ रचना के सभी 46 प्रांतों के प्रांत एवं सह संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक अपेक्षित रहते हैं। बैठक में संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत, माननीय सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले जी तथा सह सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल जी, डा. सी.ए. मुकुन्दा जी, अरूण कुमार जी, रामदत्त चक्रधर जी, आलोक कुमार जी और अतुल लिमये जी एवं अन्य अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुख एवं कार्यकारिणी के सदस्यों सहित 393 कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।


प्रेस ब्रीफिंग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र संघचालक सूर्यप्रकाश टोंक जी, अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्रीमान नरेन्द्र ठाकुर जी और प्रदीप जोशी जी, क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह जी, सह प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार जी उपस्थित रहे।

img

pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts