Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Agra
  • यमुना एक्सप्रेस वे पर वोल्वो बस में दूसरी बस ने मारी टक्कर, 25 घायल
Agra

यमुना एक्सप्रेस वे पर वोल्वो बस में दूसरी बस ने मारी टक्कर, 25 घायल

Email :

आगरा। मंगलवार को तड़के तीन बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर खंदौली थाना क्षेत्र में एक लग्जरी बस में दूसरी यात्री बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया है।

घटनास्थल की स्थिति और प्रारंभिक रिपोर्ट

यह दुर्घटना यमुना एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 160 के पास हुई। सवारियों से भरी वोल्वो बस में पीछे से आ रही दूसरी बस ने टक्कर मारी। तड़के तीन बजे हुए इस हादसे के बाद दोनों बसों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खंदौली पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया। घायलों को बसों से निकालकर अस्पतालों में भेजा गया।

प्राथमिक उपचार और अस्पताल भेजने की प्रक्रिया

घायलों को पहले खंदौली और एत्मादपुर के सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें होने पर उन्हें आगरा के लिए रैफर कर दिया गया।

घटना का समय और कारण

यह हादसा मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे हुआ। दिल्ली से बनारस जा रही वोल्वो बस में पीछे से आ रही एक अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों बसें क्षत्रिग्रस्त हुई हैं। पुलिस ने गंभीर घायलों को इमरजेंसी भेजा जबकि घायलों की ज्यादा संख्या देख कुछ को नजदीकी खंदौली और एत्मादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।

गंभीर घायलों की सूची

एत्मादपुर सीएचसी पर पहुंचे घायलों में 27 वर्षीय दिल्ली निवासी माधुरी पत्नी सुनील कुमार, 19 वर्षीय मयंक मेहता पुत्र नरेंद्रजीत निवासी भुवनेश्वर, नगीना पत्नी पप्पू निवासी हरदोई, स्वास्तिक पुत्र मनोज कुमार निवासी भुवनेश्वर, पप्पू पुत्र मुदित निवासी कन्नौज, काजल पुत्री अजय कुमार निवासी संतनगर दिल्ली, निशा पुत्री पप्पू व मजूम पुत्र पप्पू निवासी हरदोई हैं। जयमंती पत्नी सत्य प्रकाश व सुनीता पत्नी निपेंद्र निवासी इटावा, कृष पुत्र रमेश निवासी पंजाब को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसएन इमरजेंसी भेज दिया।

राहत कार्य और चिकित्सकों की तत्परता

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि सभी घायल मरीजों को स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, फार्मासिस्ट इत्यादि की मदद से उपचार कराया गया। यमुना एक्सप्रेस के पर सड़क हादसे की सूचना पर सीएचसी प्रभारी के एक मैसेज पर एंबुलेंस चालक एक्टिव हो गए। घायल सवारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर लेकर आए। चिकित्सकों में डॊ. अमित अग्रवाल के अलावा शैलेंद्र वर्मा, फार्मासिस्ट राकेश बघेल, वार्ड आया अंजना, वार्ड बॉय मानसिंह, स्टाफ नर्स प्रीति इत्यादि ने घायलों को तत्परता से उपचार दिया।

आगे की जानकारी

पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जाँच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
“`

ये भी पढ़ें:

भाजपा नेताओं ने सूरसदन घटना पर जताई नाराजगी

ओला की सवारी नहीं रही अब सुरक्षित, परिजनों की सजगता से अपहरण का प्रयास विफल

आगरा में श्री खाटू श्याम जी का भव्य अरदास संकीर्तन आयोजित

नकली और नशीली दवाओं का बादशाह विजय गोयल गिरफ्तार, आठ करोड़ की दवाएं और मशीनें बरामद

img

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +917579990777 pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts