Monday, 15 December 2025, 5:14:30 PM. New Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली राजनीतिक रस्साकशी का अखाड़ा बन गई। एक तरफ जहाँ राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और ईवीएम को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला, वहीं दूसरी तरफ रैली में लगे एक विवादित नारे ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए “मोदी तेरी कब्र खुदेगी” के नारों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ा ऐतराज जताया है। भाजपा ने इसे प्रधानमंत्री की मौत की कामना करार देते हुए राहुल गांधी की तुलना क्रूर मुगल शासक औरंगजेब से कर दी है।

विवादित नारा और भाजपा का पलटवार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताएं रैली में जाते समय “मोदी तेरी कब्र खुदेगी” के नारे लगाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आते ही भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
त्रिवेदी ने कहा, “एक बार फिर कांग्रेस का असली चरित्र और उनकी माओवादी सोच सामने आ गई है। वे देश के प्रधानमंत्री की मौत की कामना कर रहे हैं। लेकिन मोदी की कब्र खोदने की बात करने वाली यह पार्टी खुद दफन हो जाएगी।”
‘मुगलों की तरह 6ठी पीढ़ी में खत्म हो जाएगी कांग्रेस’
सुधांशु त्रिवेदी ने इतिहास का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने ‘द लास्ट मुगल’ किताब का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह मुगल साम्राज्य में बाबर से लेकर औरंगजेब तक 6 पीढ़ियों ने शासन किया और छठी पीढ़ी (औरंगजेब) के बाद साम्राज्य खत्म हो गया, वही हाल कांग्रेस का होने वाला है।
उन्होंने कहा, “नेहरू-गांधी परिवार में भी मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी छठी पीढ़ी हैं जो सत्ता का सुख भोग रहे हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का हश्र वही होगा जो औरंगजेब के समय मुगलों का हुआ था।”
कांग्रेस ने दी सफाई: ‘यह जनता का गुस्सा है’
नारे लगाने वाली कांग्रेस नेता और जयपुर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मंजू लता मीणा ने अपने कृत्य का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि यह नारे नहीं, बल्कि वोट चोरी को लेकर जनता का गुस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने धांधली करके सरकारें बनाई हैं और चुनाव आयोग उनके इशारे पर काम कर रहा है।
राहुल गांधी: ‘चुनाव आयुक्त बीजेपी के लिए काम कर रहे’
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला। उन्होंने तीनों चुनाव आयुक्तों—ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह और विवेक जोशी—का नाम लेते हुए कहा कि वे भारत के नहीं, बल्कि भाजपा के चुनाव आयुक्त हैं।
राहुल ने कहा, “पीएम मोदी का कॉन्फिडेंस खत्म हो गया है, अमित शाह के हाथ कांपते हैं क्योंकि उनकी चोरी पकड़ी गई है। हम कानून बदलेंगे और इन अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेंगे।”
खड़गे और प्रियंका ने भी साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भावुक भाषण दिया। उन्होंने बताया कि उनके बेटे का 8 घंटे का ऑपरेशन होना था, लेकिन देश के लिए वे लड़ाई छोड़कर नहीं जा सकते। उन्होंने कहा, “इंदिरा और राजीव ने कुर्बानी दी, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।”
वहीं, प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम ऑफिस के अधिकारी बेटिंग ऐप (सट्टेबाजी ऐप) चला रहे हैं, लेकिन उस पर चर्चा नहीं होती। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 70 सालों में बनाई गई संस्थाओं को बिखेर दिया है।
फिलहाल, इस विवादित नारे और औरंगजेब वाले बयान ने दिल्ली की सर्दी में सियासी माहौल को पूरी तरह गरमा दिया है।
#CongressRally #RahulGandhi #BJP #Modi #VoteChorGaddiChhod #DelhiNews #Aurangzeb #TajNews
छत्तीसगढ़: ‘इश्क, धोखा और 2 करोड़’; DSP कल्पना वर्मा पर कारोबारी ने लगाए गंभीर आरोप, अफसर ने बताई ‘चेक बाउंस’ की कहानी
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in









