
Sunday, 04 January 2026, 02:16:00 PM. Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के निवाड़ी रोड पर एक महिला द्वारा शराब के नशे में खुलेआम हंगामा करने और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला के साथ मौजूद दो दरोगाओं ने भी वर्दी का रौब दिखाते हुए स्थानीय युवक को धमकाया और गाली-गलौज की। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस महकमे में भी हलचल मच गई है।
मामला 21 दिसंबर का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस अधिकारियों ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है और मुकदमे की विवेचना एक थाने से दूसरे थाने को ट्रांसफर कर दी गई है।

घर के सामने गाड़ी हटाने को कहने पर भड़की महिला
मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव बुदाना निवासी अभिषेक नेहरा के अनुसार, निवाड़ी रोड बिजलीघर के पास उनका मकान है। 21 दिसंबर की रात वह अपने घर के सामने गाड़ी खड़ी करने पहुंचे थे। आरोप है कि वहां पहले से दो गाड़ियां खड़ी थीं, जिनमें एक महिला और दो पुलिस दरोगा शराब पी रहे थे।
अभिषेक ने जब अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए उनसे वाहन हटाने को कहा, तो महिला और दोनों दरोगा भड़क गए और विवाद शुरू हो गया।
‘जाट हूं, कोई आम औरत नहीं’ कहते हुए की अभद्रता
अभिषेक का आरोप है कि महिला ने खुद को जाट बताते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि वह भट्ठा मालकिन है तथा “ऐसी 50 थार खड़े-खड़े खरीद सकती है।” आरोप है कि महिला लगातार गाली-गलौज करती रही, जबकि दोनों दरोगाओं ने भी अभिषेक और उसके साथी शुभम को धमकाया।
काफी देर तक सड़क पर हंगामा चलता रहा, जिससे आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।
वीडियो बनते ही बदले दरोगाओं के तेवर
अभिषेक के अनुसार, जब उन्होंने पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो दरोगाओं के तेवर कुछ नरम पड़े। एक दरोगा महिला को शांत करने की कोशिश करता भी दिखाई दिया, लेकिन महिला की अभद्रता जारी रही।
बाद में महिला और दोनों दरोगा अपनी-अपनी गाड़ियों से वहां से चले गए।
उल्टा अभिषेक पर दर्ज हुई एफआईआर
इस मामले में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब आरोपी महिला ने अभिषेक नेहरा और उसके साथी शुभम के खिलाफ निवाड़ी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। महिला ने आरोप लगाया कि दोनों युवक उसका पीछा कर रहे थे और गाड़ी से खींचने की कोशिश की।
अभिषेक का कहना है कि पूरा घटनाक्रम मोदीनगर थाना क्षेत्र का है, इसके बावजूद रिपोर्ट निवाड़ी थाने में दर्ज कराई गई। उनका आरोप है कि महिला के साथ मौजूद दोनों दरोगा उसी थाने में तैनात हैं, जिसके चलते अपने पद का दुरुपयोग कर उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखवाई गई।
महिला और पति पर पहले से धोखाधड़ी का केस
जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला और उसके पति के खिलाफ निवाड़ी थाने में पहले से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि दोनों ने ईंट भट्ठे में मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से यह रकम हड़पी थी।
वीडियो डिलीट करने की धमकी का भी आरोप
अभिषेक ने आरोप लगाया कि महिला के जाने के बाद दोनों दरोगाओं ने उसे वीडियो डिलीट करने के लिए दबाव बनाया। वीडियो वायरल करने पर जेल भेजने की धमकी भी दी गई। इसके बाद अभिषेक ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की।
विवेचना मोदीनगर पुलिस को सौंपी गई
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। महिला की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे की विवेचना निवाड़ी पुलिस से हटाकर मोदीनगर पुलिस को सौंप दी गई है। उच्चाधिकारियों को पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया गया है।
अब यह देखना अहम होगा कि जांच में दरोगाओं की भूमिका को लेकर क्या निष्कर्ष निकलता है और क्या पुलिस विभाग अपने ही कर्मियों पर कार्रवाई करता है या नहीं।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#Ghaziabad #Modinagar #PoliceControversy #ViralVideo #tajnews











