Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Uttar Pradesh
  • Ekta Murder: सुबह चार से छह बजे के बीच विमल की आईं नौ मिस्ड कॉल, सबके मना करने के बावजूद जिम पहुंची थी एकता
Uttar Pradesh

Ekta Murder: सुबह चार से छह बजे के बीच विमल की आईं नौ मिस्ड कॉल, सबके मना करने के बावजूद जिम पहुंची थी एकता

Email :213
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर का कहना है कि हत्यारोपी के कस्टडी रिमांड में आने और उससे पूछताछ के बाद ही घटना की तस्वीर काफी हद तक साफ हो सकेगी।

कानपुर में एकता की हत्या के दिन जिम ट्रेनर विमल ने उसे सुबह चार से छह बजे के बीच नौ बार फोन किया था। हालांकि एकता ने इनमें से एक भी कॉल नहीं रिसीव की, लेकिन माना जा रहा है कि इन कॉल्स के दबाव में ही वह उस दिन बच्चों और पति के मना करने बावजूद जिम चली गई थी। तड़के की गईं ये ताबड़तोड़ कॉल इस बात की ओर भी इशारा करते हैं कि 24 जून को विमल के इरादे कुछ और ही थे।

विमल के इरादों पर संदेह इसलिए भी होता है कि एकता पिछले 20 दिन से जिम नहीं जा रही थी और इस दौरान दोनों के बीच 28 ही कॉल्स हुई थीं। ऐसे में हत्या वाले दिन सुबह दो घंटे के अंदर की गईं नौ कॉल सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि विमल के मोबाइल से यह ब्योरा जुटा लेने वाली पुलिस को उन दोनों के बीच व्हाट्सएप और फेसबुक या किसी अन्य एप के जरिये हुई चैट का पता नहीं चल सका है।

इसकी वजह यह भी है कि विमल ने एकता का फोन तोड़ दिया था जबकि अपने फोन से व्हाट्सएप और फेसबुक चैट डिलीट कर थी। ऐसा न हुआ होता तो यह पता चल जाता कि एकता क्यों 20 दिन से जिम नहीं जा रही थी और उसने क्यों विमल से दूरी बना ली थी। दोनों के बीच तनाव की वजह भी तब पता चल जाती। वैसे एकता के परिजन अस्वस्थता को उसके जिम न जाने की वजह बता रहे हैं।

आज कस्टडी रिमांड में मिल सकता है जिम ट्रेनर
एकता गुप्ता की हत्या करने के आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी उर्फ विमल कुमार की कस्टडी रिमांड पर मंगलवार को फैसला होगा। पुलिस सूत्रों अनुसार पुलिस आरोपी से पूछताछ के लिए कई सवाल भी तैयार किए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कस्टडी रिमांड के दौरान एकता के परिजनों से उसका सामना कराया जा सकता है, ताकि वे लोग भी संतुष्ट हो सकें।

मोबाइल फोन, मौत का स्थान समेत कई सवाल पूछेगी पुलिस
वहीं, उसके मददगारों, उसके शहर भर में कार लेकर दौड़ाने का कारण भी जानने की कोशिश की जाएगी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि विवेचक ने हत्यारोपी की सात दिन की कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। इस अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई के बाद फैसला आएगा।

इन सवालों के लिए जाएंगे जवाब

  • एकता की हत्या क्यों और कब की गई?
  • एकता को कार के भीतर ग्रीनपार्क में मारा गया या बाहर?
  • एकता की मौत का सही स्थान क्या है?
  • क्या एकता को बेहोशी की हालत में लेकर विमल घूमता रहा?
  • क्या बेहोशी में ही एकता को ऑफिसर्स क्लब में दफनाया गया?

रासुका लगाने पर चल रहा मंथन
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एकता हत्याकांड को जिस तरह से अंजाम दिया गया और शव अति सुरक्षित माने जाने वाले डीएम कंपाउंड स्थित ऑफिसर्स क्लब में दफनाया गया, यह गंभीर है। इसलिए विमल पर रासुका लगाने पर मंथन किया जा रहा है, ताकि कोई अपराधी इस तरह का अपराध करने की हिम्मत न जुटा सके।

एकता के पति ने उठाए डीएम कंपाउंड की सुरक्षा में लगे कर्मियों पर सवाल
एकता के पति कारोबारी राहुल गुप्ता ने डीएम कंपाउंड में तैनात सुरक्षा कर्मियों पर सवाल उठाए हैं। राहुल का कहना है कि रोजाना एकता सुबह आठ बजे तक घर आ जाती थी। वारदात वाली सुबह नौ बजे तक घर न लौटने पर वह खुद उसकी तलाश में जिम गए। जिम में विमल का भांजा अनिरुद्ध मिला।

सुरक्षा कर्मियों ने विमल के आने की बात को किया था खारिज
उसने कहा कि एकता सात बजे जिम से चली गई है। अनिरुद्ध को वह अपना मोबाइल नंबर देकर घर चले गए। थोड़ी देर बाद ही अनिरुद्ध का फोन आया और उसने कहा कि विमल डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब में हैं। इस पर वह करीब 11 बजे वहां पहुंचे तो कहा गया कि विमल आया ही नहीं।

बिना किसी की मदद के शव दफनाया हो
यही नहीं, क्लब के पास ही कई वर्दी वाले खड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं कि उनके पहुंचने से पहले जब विमल सोनी पहुंचा होगा तो उसे किसी ने देखा न हो, लेकिन किसी ने यह नहीं बताया। यह संभव नहीं है कि विमल ने बिना किसी की मदद के वहां पर शव दफनाया हो।

img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts