कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा की गई हिंसा और हिंदुओं के साथ मारपीट प्रकरण पर अब पीएम नरेंद्र मोदी का बयान आया है। भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव पर पीएम मोदी पहली बार बोले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि वो इस हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और ऐसे कृत्य भारत के संकल्पों को कभी कमजोर नहीं करेंगे।
रविवार को खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों की कनाडा के ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में लोगों के साथ झड़प हो गई। आरोप है कि खालिस्तान समर्थकों ने हिंदुओं के साथ मारपीट भी की। जिसके बाद ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक कड़ा बयान जारी कर ‘भारत विरोधी’ तत्वों द्वारा किए गए हमले की निंदा की।
हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय का भी बयान आया। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी उग्रवादियों द्वारा की गई हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कनाडा सरकार से मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।