Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • National
  • BJP पर बरसे पूर्व CMArvind Kejriwal: ‘दिल्ली की महिलाओं के खाते में जल्द आएंगे हजार रुपये’
National

BJP पर बरसे पूर्व CMArvind Kejriwal: ‘दिल्ली की महिलाओं के खाते में जल्द आएंगे हजार रुपये’

Email :113

5 नवंबर 2024, दिल्ली।

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने 10 साल में फ्री बिलजी,पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बनाए और कच्ची कालोनियों में सड़कें बनवाने समेत ढेरों काम किए। वहीं, देश के 22 राज्यों में भाजपा की सरकार है, लेकिन कहीं भी 24 घंटे बिजली नहीं आती है।

Arvind Kejriwal said that soon 1000 rupees will be deposited in the accounts of women of Delhi

अरविंद केजरीवाल 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली मॉडल टाउन और तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की। इस दौरान लोगों ने केजरीवाल का फूल माला पहनकर स्वागत किया। कई महिलाओं ने उन्हें टीका लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के खाते में जल्द हजार रुपये आएंगे।

केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जेल भेजकर उपराज्यपाल ने दिल्ली में छह महीने सरकार चलाई, लेकिन उन्होंने काम रोकने के अलावा कुछ नहीं किया। केजरीवाल ने दावा किया कि अब सड़कें बननी शुरू हो गई हैं, सीवर की सफाई शुरू होने जा रही है, साफ पानी आने लगा है। सब ठीक हो जाएगा।

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने 10 साल में फ्री बिलजी,पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बनाए और कच्ची कालोनियों में सड़कें बनवाने समेत ढेरों काम किए। वहीं, देश के 22 राज्यों में भाजपा की सरकार है, लेकिन कहीं भी 24 घंटे बिजली नहीं आती है। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले छह महीने में दिल्ली के लोगों के काम रोकने के अलावा और कोई काम नहीं किया

सरकारी स्कूल के बच्चे फ्रेंच पढ़ने पेरिस गए
सरकारी स्कूलों के बच्चे अब पेरिस जाकर फ्रेंच सीखेंगे। दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाले 30 बच्चों को फ्रेंच भाषा की पढ़ाई करने के लिए पेरिस भेजा है। पढ़ने के लिए पेरिस गए ये बच्चों 4 से 15 नवंबर तक एलायंस फ्रांसेस डे पेरिस में ए2 फ्रेंच का अध्ययन करेंगे। इस प्रोग्राम के तहत इन छात्रों को फ्रेंच भाषा और फ्रांसीसी संस्कृति से परिचित कराया जाएगा। इन छात्रों को वहां के परिवारों के साथ रहने का अनुभव भी मिलेगा।

दिल्ली सरकार ने भारत में फ्रांसीसी दूतावास के सहयोग से अपने स्कूलों के बच्चों को फ्रेंच भाषा सिखाने के लिए एलायंस फ्रांसेस के साथ एमओयू साइन किया है। इसी के तहत बच्चों को पेरिस भेजा गया है। पेरिस पढ़ने के लिए गए इन बच्चों को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के 30 बच्चे फ्रेंच भाषा का एडवांस कोर्स करने के लिए आज पेरिस में हैं। उन्होंने लिखा कि किसी ने सोचा नही था कि सरकारी स्कूल का बच्चा भी विदेश जाकर पढ़ाई करेगा। यह किसी सपने से कम नही है।

img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts