जल भराव होने की वजह से जिलाधिकारी को अपनी गाड़ी छोड़कर ट्रैक्टर पर जाना पड़ा
कौरई स्थित अटल आवासीय विद्यालय में सत्र आरम्भ कार्यक्रम था
September 12, 2024
आगरा।
48 घंटे से लगातार हो रही वर्षा के चलते शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक जगह-जगह जलभराव हो गया। इस जलभराव से डीएम भानु चंद गोस्वामी भी नहीं बच पाए। फतेहपुर सीकरी स्थित कौरई अंडरपास में हुए कई फीट जलभराव के कारण उन्हें अपनी गाडी से उतर कर ट्रैक्टर से अंडरपास पार करना पड़ा।
गुरुवार को कौरई स्थित अटल आवासीय विद्यालय में सत्र आरम्भ कार्यक्रम था, उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऑनलाइन करना था। मुख्य अतिथि डीएम भानु चंद गोस्वामी थे। इसके लिए वह सुबह कौरई पहुंचे तो अंडरपास पर कई फीट जलभराव देखकर ड्राइवर ने गाड़ी रोक आगे जाने में असमर्थता जता दी। इसके बाद डीएम के लिए एक ट्रैक्टर मंगवाया गया जिस पर बैठकर वह निकले। जैसे ही ट्रैक्टर बीच अंडरपास में पहुंचा तो ज्यादा पानी होने की वजह से ट्रैक्टर पानी में बंद हो गया। बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टर निकाला इसके बाद जिला अधिकारी ने मुख्यमंत्री का कार्यक्रम देखा।