विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर ई पोस्टर, लघु वीडियो, रीलस प्रतियोगिता का आयोजन
विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के अवसर पर, 14 सितंबर 2024 को “आत्महत्या पर वर्णन को बदलना” विषय पर एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी विभाग द्वारा यू.जी, पी.जी, और नर्सिंग के छात्रों के ई पोस्टर, लघु वीडियो, रीलस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने किया और सभी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।
फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा गुप्ता ने विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आत्महत्या विषय पर बहुत सारी भ्रांतियां हैं, और सामान्य लोगों अभी भी इस विषय पर बात करने में हिचकते हैं। यह भी जानकारी दी कि यदि किसी को आत्महत्या का विचार मन में आए, तो अपने माता-पिता, दोस्तों या विश्वासी जन से अपने मन को जरूर साझा करें। अपने व्यस्त जीवन में कुछ पल अपने मित्रों की बात सुनने में दे और मदद मांगने में शर्मायें नहीं। योग अभ्यास, घ्यान क्रिया से तनाव में कमी आती है। समय पर साईकोलोजिस्ट की सलाह से आत्महत्या से बचाव संभव है।
कार्यक्रम में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने अपनी भावनाओं और आत्महत्या रोकथाम के लिए अपने विचारों को ई पोस्टर, लघु वीडियो, रीलस के माध्यम से बखूबी व्यक्त किया जिसमें डॉ अंकुर गोयल, डॉ द्विया श्रीवास्तव, डॉ कामना सिंह, डॉ. रेनु अग्रवाल और डॉ. आशुतोष कुमार जज रहे।
वेदान्त, अर्पित जैन, अविरल, दीपक दीक्षित और असीम ने इ पोस्टर प्राइज जीते
छात्रों में श्लोक, अभिषेक और रिशिता लघु वीडियो में और ई पोस्टर में विशेष, वेदांत और असीम विजेता रहे।कार्यक्रम के दौरान डॉ. विकास कुमार, डॉ गौरव शर्मा, डॉ गीतू सिंह, डॉ प्रीति भरद्वाज आदि संकाय सदस्य मौजूद रहे।