Agra Cathedral Church Republic Day celebration 2026 Archbishop Dr Rafi Manjaly flag hoisting cultural program news

सिटी डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Monday, 26 Jan 2026 10:45 PM IST

आगरा (Agra): ताजनगरी में सोमवार को Agra Cathedral Church Republic Day समारोह पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। 26 जनवरी 2026 को कैथीड्रल चर्च के ऐतिहासिक प्रांगण में 77वें गणतंत्र दिवस का सामूहिक आयोजन हुआ, जिसमें शहर के सभी प्रमुख मिशनरी विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रद्धेय आर्बिशप डॉ. राफी मंजलि (Dr. Rafi Manjaly) और निवर्तमान आर्बिशप डॉ. अल्बर्ट डिसूजा (Dr. Albert D’Souza) उपस्थित रहे.

HIGHLIGHTS
  1. आगरा कैथीड्रल चर्च प्रांगण में सभी मिशनरी स्कूलों ने मिलकर मनाया 77वां गणतंत्र दिवस।
  2. मुख्य अतिथि आर्बिशप डॉ. राफी मंजलि और डॉ. ऑल्विन पिन्टो ने किया ध्वजारोहण।
  3. ‘स्वर्णिम भारत, विरासत-विकास’ की थीम पर बच्चों ने दीं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।
  4. आर्बिशप बोले- बच्चों की आंखों में दिखी बिस्मिल और भगत सिंह जैसी देशभक्ति की चमक।

Agra Cathedral Church Republic Day पर ‘विरासत और विकास’ का संगम

इस वर्ष Agra Cathedral Church Republic Day कार्यक्रम का विषय (Theme) ‘स्वर्णिम भारत, विरासत-विकास’ रखा गया था, जो आधुनिकता और परंपरा के अद्भुत संगम को दर्शाता है. समारोह का शुभारंभ ईश प्रार्थना के साथ हुआ। सेंट पीटर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर डॉ. ऑल्विन पिन्टो (Fr. Alwyn Pinto) ने सभी धर्मों और जातियों के बीच भेदभाव मिटाने और एकजुटता के साथ कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने की प्रार्थना की. इसके पश्चात मुख्य अतिथि आर्बिशप डॉ. राफी मंजलि, बिशप डॉ. अल्बर्ट डिसूजा और आयोजक प्रधानाचार्य डॉ. ऑल्विन पिन्टो ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण (Flag Hoisting) किया और तिरंगे को सलामी दी.

परेड में दिखा अनुशासन और देशभक्ति का जोश

Agra Cathedral Church Republic Day समारोह का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा निकाली गई भव्य परेड (March Past) रही। इसमें सेंट पॉल्स इंटर कॉलेज, सेंट विन्सेट हाई स्कूल, सेंट पैट्रिक कॉलेज, सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल, सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज, सेंट पीटर्स कॉलेज और सेंट फेलिक्स (प्री-प्राइमरी विंग) के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भाग लिया. बच्चों के सधे हुए कदमों और अनुशासन ने वहां मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया और एकता व देशभक्ति का परिचय दिया।

Agra Cathedral Church Republic Day में सांस्कृतिक रंगों की छटा

समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं:

  • सेंट पीटर्स कॉलेज: छात्र तैयब शम्सी ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर ओजस्वी भाषण दिया। वहीं, छात्रों ने भारतीय संविधान का प्रतिरूप लेकर एक झांकी प्रस्तुत की, जिसमें भारतीय नृत्य, धर्म, व्यवसाय और संविधान रचयिताओं के प्रतिरूप बनकर ‘विविधता में एकता’ का संदेश दिया.
  • सेंट पैट्रिक्स कॉलेज: छात्राओं ने ‘सृष्टि का मूल तू’ पर रंगारंग सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया.
  • सेंट फेलिक्स: नन्हे बच्चों ने ‘ऐ मेरी जमीं’ गाने पर अत्यंत आकर्षक प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया.
  • सेंट अल्फोंसा स्कूल: छात्रों ने ‘रंग दे बसंती’ देशभक्ति गीत पर जोश से भरा नृत्य किया.
  • सेंट फ्रांसिस स्कूल: इनके नृत्य में ‘आत्मनिर्भर भारत’ की झलक देखने को मिली.
  • सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज: छात्रों ने ‘संस्कार और संविधान’ विषय पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया.
  • सेंट पॉल्स इंटर कॉलेज: छात्रों ने ‘वीर सपूतों की गाथा’ को कलात्मक ढंग से मंच पर जीवंत किया.
  • सेंट विन्सेट स्कूल: पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए ‘प्रकृति से प्रगति तक’ विषय पर नृत्य प्रस्तुत किया.
  • अंत में सेंट पीटर्स कॉलेज के छात्रों ने ‘संस्कृति के रंग रचनात्मकता के संग’ पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया.

Agra Cathedral Church Republic Day: ‘बच्चों में दिखा क्रांतिकारियों का अक्स’

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि आर्बिशप डॉ. राफी मंजलि ने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। Agra Cathedral Church Republic Day समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “अतीत हमें वर्तमान को समझने में मदद करता है। आज बच्चों ने भारतीय विरासत पर प्रकाश डाला और वर्तमान स्वरूप को भी दिखाया।” उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि जो सपने लेकर हम 1947 से चले थे, उन्हें हमने बहुत हद तक साकार किया है। “आज इस अवसर पर वह भावना जो बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु व अशफाक उल्ला खां के दिल में थी, वही भावना इन सभी बच्चों में दिखी है। भारत का भविष्य इन बच्चों के हाथ में सुरक्षित है।” उन्होंने बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस को अर्थपूर्ण ढंग से मनाने की कोशिश की सराहना की और कहा कि इसने हम सभी के मन में भारतीय होने का गौरव भर दिया है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

Photo Gallery :-

#AgraCathedralChurchRepublicDay #AgraNews #RepublicDay2026 #StPetersAgra #TajNews #DrRafiManjaly #MissionarySchools #JaiHind

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed