Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • राजनीति
  • ADA : टोल बूथ, इनर रिंग रोड सर्विस रोड को लेकर आप ने दिया ज्ञापन
राजनीति

ADA : टोल बूथ, इनर रिंग रोड सर्विस रोड को लेकर आप ने दिया ज्ञापन

Email :66

यमुना एक्सप्रेस-वे तथा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के बीच लगने वाले टोल बूथ एवं इनर रिंग रोड की सर्विस रोड की घटिया हालत के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई तत्काल कार्यवाही की जाए : आम आदमी पार्टी, आगरा

4 सितम्बर 2024, आगरा।

यमुना एक्सप्रेसवे तथा लखनऊ एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए रोड के मध्य में आगरा विकास प्राधिकरण के द्वारा टोल की वसूली की जाती है जो कि नहीं होनी चाहिए क्योंकि किसी भी टाल के बीच में कम से कम दूरी 60 किलोमीटर की होनी चाहिए यह बयान नियम के अनुसार परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारत की संसद में दिया है और तो और उस टोल के ऊपर आगरा विकास प्राधिकरण का नाम लिखा है लेकिन यहां पर कोई भी व्यवस्था तक नहीं है जिससे शहर में आने वाले लोग बहुत ही अधिक निराश होते हैं।

यहां अब नया फूड प्लाजा तो बना दिया गया है लेकिन ना तो पीने के पानी की उचित व्यवस्था है ना ही शौचालय की व्यवस्था है ना ही गाड़ी में हवा भरवाने की कोई व्यवस्था है और तो और एंबुलेंस तक यहां पर नहीं है ऐसी स्थिति में टोल किस बात का लिया जा रहा है यहां पर अपनी क्रेन तक नहीं रहती है इमरजेंसी में एंबुलेंस का ना होना कितना घातक हो सकता है व्यक्ति की जान तक जा सकती है ।अतः हैं श्रीमान जी से निवेदन है यह टोल गलत और असंवैधानिक लगता है जबरदस्ती की वसूली प्रतीत होता है महोदय आगर रोड आपकी है और आपकी रोड पर चढ़कर कोई जाता है तो उसका पैसा यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा से वसूला जाए या लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा से वसूला जाए ना की राहगीरों से इस तरीके से देश दुनिया में शहर की छवि खराब हो रही है की मात्रा 60 किलोमीटर के अंदर तीन टोल प्लाजा लगे हुए हैं और जबकि नियम है की शहर के आसपास के लोगों को जो टोल प्लाजा से 15- 20 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं से टैक्स नहीं लेना चाहिए उसके बावजूद भी सभी को टैक्स देना पड़ता है यह बहुत गलत है। अब लागत मूल्य से ज्यादा वसूली हो रही है जीतने की रोड बनी थी उससे अधिक वसूली करी जा रही है यदि रोड बनाने का पैसा निकल आया हो तो इस टोल को खत्म करना चाहिए जैसा नोएडा डीएनडी में हुआ है । आशा करते हैं आप जनता की भावनाओं को समझेंगे और अपनी योग्यता से प्राधिकरण का भी नुकसान नहीं होने देंगे लेकिन जनता को भी राहत देने का काम करेंगे ।महोदय इसी क्रम में आपसे चाहते हैं की आगरा में जो इनर रिंग रोड बनी है इसकी बहुत सारी जगह पर खास करके सर्विस रोड की हालत अभी से बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस रोड को सही तरीके से बनवाने का कष्ट करें एवं जिन अधिकारी और ठेकेदारों ने पूर्व में इस रोड को बनाया है और जिनकी लापरवाही के कारण इस रोड पर भयानक गड्ढे बन गए हैं पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करने का कष्ट करें यह इनर रिंग रोड आगरा के लिए एक महत्वपूर्ण रोड है और उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना में से भी इसकी ऐसी हालत सही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts