बस में मिले 21 यात्रियों के फर्जी टिकट,वसूला गया था पूरा किराया
अलीगढ़ से लौट रही थी बस,एसडीएम ने महाराणा प्रताप चौक पर रुकवाकर की जांच।
12 जून 2024, एटा।
एसडीएम की जांच में मंगलवार को एटा डिपो की बस में यात्रियों के टिकट फर्जी मिले।बस में कुल यात्री सवार थे, जिनमें मात्र 20 टिकटें सही मिले। एसडीएम ने मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी है।
बस संख्या यूपी 81 BT 6057 दोपहर के समय अलीगढ़ गयी थी। दोपहर बस पर एआरएम का भाई परिचालक संजीव कुमार गया था। बस शाम के समय अलीगढ़ से लौट रही थी। इस दौरान एसडीएम राजकुमार मौर्य ने बस को महाराणा प्रताप चौक पर रुकवा लिया। इस दौरान यात्रियों के टिकट चैक की।
एसडीएम ने बताया कि बस में 41 यात्री सवार थे। इनमें से मशीन के माध्यम से 20 यात्रियों के टिकट बनाए गए थे। जबकि दो यात्रियों को हाथ सादा कागज पर पैसे और हस्ताक्षर किए गए टिकट दिया गया था। एसडीएम ने जांच में पाया कि मशीन से बने हुए 20 टिकट ही वास्तविक थे, बाकी 21 टिकट फर्जी थे। किराया पूरा वसूला गया था, मगर उन्हें फर्जी टिकट थमाया गया था। मामले की गंभीरता को को देखते हुए यह एसडीएम ने तुरंत ही मौके पर सामूहिक रूप से सभी यात्रियों की टिकट बनवाया।उन्होंने बताया कि जब एक बस से इस प्रकार की घटना हुई है तो अब तक न जाने कितने यात्रियों के साथ धोखा किया गया होगा।
प्रभारी हरेंद्र यादव ने बताया कि परिचालक संजीव कुमार एआरएम को अपना भाई बताते हैं। इनके द्वारा कितनी टिकट बना गई या नहीं बनाई गई, इसकी हमें जानकारी नहीं है। एटा डिपो हमेशा चर्चा में बना रहता है। एआरएम का चचेरा भाई के स्थान पर दो वर्ष पूर्व फर्जी परिचालक टिकट बना रहा था। इस दौरान तत्कालीन एडीएम सहित एसडीएम ने पकड़ा था। बाद में कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी गयी थी।