Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • हादसा
  • तीर्थयात्रियों कीबस खाई में गिरी,तीन महिलाओं की मौत
हादसा

तीर्थयात्रियों कीबस खाई में गिरी,तीन महिलाओं की मौत

Email :117

तीर्थयात्रियों कीबस खाई में गिरी,तीन महिलाओं की मौत

उत्तरकाशी में हादसा, बस पेड़ पर अटकी, 27 यात्री थे सवार, पांच एम्स रेफर

12 जून 2024, उत्तरकाशी। 

गंगोत्री हाइवे पर यात्रियों की बस गंगनानी के पास 20 मीटर गहरी खाई में गिरकर पेड़ से जा अटकी। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। चालक समेत पांच गंभीर घायल एम्स में भर्ती है। बस में कुल 27  यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार हादसा मंगलवार रात नौ बजकर 15  हुआ।

बस गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी लौट रही थी। हादसे की सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ एनडीआरएफ वन, फायर, आपदा प्रबंधन, क्यूआरटी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत कर यात्रियों को निकाला।  एम पी अपर्णा यदुवंशी ने बताया।की दीपा निवासी हल्दूचौड़, हल्द्वानी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य महिलाओं ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनकी शिनाख्त नहीं हो पायी।

वहीं बुलंदशहर निवासी चालक।विजय कुमार के अलावा लीलाधर पांडे, रमेश चंद्र तिवारी, उनकी पत्नी गीता और दीपा गांगुली सभी निवासी हल्द्वानी को एम्स रेफर किया गया है। बस में सवार सभी यात्री दिल्ली, महाराष्ट्र और हल्द्वानी के हैं।

वही डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों का हाल जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts