Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • मनोरंजन
  • रेखा संग कामुक सीन पर बोले शेखर सुमन, मैं सबके सामने रो पड़ा था
मनोरंजन

रेखा संग कामुक सीन पर बोले शेखर सुमन, मैं सबके सामने रो पड़ा था

Email :87

रेखा संग कामुक सीन पर बोले शेखर सुमन, मैं सबके सामने रो पड़ा था

11 जून 2024, आगरा। 

अभिनेता शेखर सुमन ने कामुक नाटक उत्सव में रेखा के साथ काम करने के कई अनुभव एक इंटरव्यू में शेयर किए। बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन संजय लीला भंसाली की फ़िल्म हीरा मंडी में नवाब की भूमिका निभाकर खूब वाह वही  लूटी है ।

शेखर ने हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया है। गुजरे जमाने की एक्ट्रेस के बारे में बात करते हुए शेखर ने एक इंटरव्यू में बताया कि।इंडस्ट्री में हजारों अभिनेत्रिया आती है लेकिन जो जहन में बस जाती है वो है रेखा।रेखा के साथ शेखर ने फ़िल्म उत्सव में काम किया था। शेखर ने बताया कि रेखा बेहद खूबसूरत ही नहीं बल्कि बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस भी हैं।उनके लिए मैं अभी जितना भी बोलूं कम होगा। उनकी आवाज और सायरी गजब है।इस फ़िल्म में उन्होंने नई पहचान मिली।


शेखर सुमन ने में रेखा के साथ कामुक नाटक उत्सव में अपने अभिनय की शुरुआत की । उन्होंने रेखा के साथ इंटिमेट सीन को याद करते हुए कहा कि रेखा को काम करने का तरीका पता था। रेखा ने उन्हें इंटीमेट सीन के दौरान काफी कंफर्टेबल कर दिया था। ये सीन बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से फ़िल्माया गया। उत्सव का निर्देशन गिरीश कर्नाड ने किया था और इसका निर्माण शशि कपूर ने किया था।


शेखर ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में बताया।की उत्सव एक कामुक नाटक था जिसमें बहुत सारे इंटिमेट सीन थे । जब शशि कपूर और गिरीश कर्नाड उनके पास आए और बोले एक सीन।में तुम्हें सारे कपड़े उतारने पड़ेंगे। शेखर ने कहा, मैंने उनसे दोबारा इसके बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि तुम खिड़की के पास खड़े हो और वहाँ से तुम्हे नग्न चलकर आना होगा।शेखर ने कहा कि मैं यह सब सुनकर वही सबके सामने रोने लगा और सब हंसने लगे।  दरअसल।ये हैं एक मजाक था।


शेखर सुमन के याद किया।की कैसे फ़िल्म का पहला दिन था।शूटिंग शुरू हो चुकी थी। अचानक पता चला कि एक्ट्रेस के घर पर छापा पड़ा है। सभी ने पैकउप कर लिया, लेकिन रेखा के जैसा कोई प्रोफेशनल आज तक नहीं देखा। उनके घर पर इनकम टैक्स की रेड।पढ़ रही थी । कोई और एक्टर घर चला जाता।लेकिन रेखा जी ने कहा, उन्हें अपना काम करने दीजिए, मैं सेट पर ही रहूंगी। इसके साथ शेखर ने कहा कि रेखा ने सेट पर कभी नखरे करते नहीं देखा। इंटिमेट सीन की शूटिंग के दौरान भी काफी सहज रहती थी और बेहद प्रोफेशनल रहती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts