Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Sports
  • T20 वर्ल्ड कप : आज भारत सुपर 8 का टिकट कटाने उतरेगा
Sports

T20 वर्ल्ड कप : आज भारत सुपर 8 का टिकट कटाने उतरेगा

Email :72

T20 वर्ल्ड कप : आज भारत सुपर 8 का टिकट कटाने उतरेगा

इंडिया और मिनी भारत में होगी रोमांचक जंग



अमेरिका और रोहित सेना में से जो जीता वह पहुँच जाएगा अगले दौर में




12 जून 2024, आगरा। 

एक तरफ टीम इंडिया तो दूसरी तरफ अमेरिका की ओर से खेल रहे भारतीय खिलाड़ी।बुधवार को भारत और मिनी भारत के बीच नसाउ काउंटीज मैदान पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेंगे।  रोहित शर्मा जीत की हैट्रिक के सात सुपर आठ में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।


पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली अमेरिकी टीम से भारतीय टीम को बचकर रहना होगा। जरासी भी ढीला रवैया भारत को भारी पड़ सकता है। अमेरिका की टीम भले ही अनुभवहीन हैं पर उसने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। भारत उसे कम आंकने की कोशिश नहीं करेगा।

बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
भारत के चोटी के बल्लेबाज अमेरिका के खिलाफ़।बेहतर प्रदर्शन करके आगे के कड़े मैचों के लिए लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। यहाँ की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नहीं रही।भारतीय बल्लेबाज पाक के खिलाफ़ अपने प्रदर्शन को दोहराने से बचना चाहेंगे जब टीम 30  रन के अंदर सात विकेट गंवा दिए थे।

अमेरिकी टीम में आधे से ज्यादा ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका भारत की तरफ से खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाया था।  इनमें।सौरभ नेत्रावलकर और हरमीत सिंह भी शामिल है। इन दोनों ने अपनी टीम की तरफ से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। पिच के व्यवहार में भले ही टीमों के बीच अंतर को कम करदिया है पर अमेरिका के लिए भारतीय टीम को।पार पाना आसान नहीं होगा। अमेरिका की टीम दूसरी भारतीय टीम की तरह नजर आती है।


पाकिस्तान पर सुपर ओवर में जीत दर्ज करने के बावजूद अमेरिका के खिलाड़ियों की खास चर्चा नहीं है। भारत के खिलाफ़ अच्छा प्रदर्शन उन्हें क्रिकेट जगत में पहचान दिला सकता है। मोनांक।हरमीत, सौरभ नो सतोष केन जी के की भारत से जुड़ी अपनी अपनी कहानी है। जब सामने रोहित, कोहली, बुमराह और पंथ हो तो मुकाबला आकर्षक होना लाजमी है।


पिछले मैच में शिवम दुबे भारत के कमजोर कड़ी साबित हुए थे।वह यहाँ की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में नाकामयाब रहे हैं। उनके लिए टीम में जगह बनाए रखना आसान नहीं होगा क्योंकि यशस्वी जयसवाल जैसे बल्लेबाज बारी का इंतज़ार कर रहे हैं। यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे कलाई के स्पिनरों को सुपर आठ से पहले मौका मिलना चाहिए।




img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts