विजय नगर अग्निकांड के 'रियल हीरो' रामकेश गुर्जर

Thursday, 11 December 2025, 4:56:30 PM. Agra, Uttar Pradesh

आगरा। संकट के समय अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों का जीवन बचाने वाले ही असली नायक होते हैं। आगरा के विजय नगर कॉलोनी में पिछले दिनों एक बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग के दौरान फायरकर्मी रामकेश गुर्जर ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। लपटों के बीच घिरे तीन नागरिकों को मौत के मुंह से सुरक्षित निकालकर उन्होंने जो वीरता दिखाई, उसके लिए अब पूरा शहर उन्हें सलाम कर रहा है।

इसी क्रम में शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ‘लीडर्स आगरा’ (Leaders Agra) ने संजय प्लेस फायर स्टेशन पहुंचकर इस जांबाज सिपाही का अभिनंदन किया। संस्था के पदाधिकारियों ने रामकेश गुर्जर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए उन्हें ससम्मान सेल्यूट किया और उनकी बहादुरी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

लीडर्स आगरा ने फायर स्टेशन जाकर किया सम्मान
Sunil Jain

लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन के नेतृत्व में संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल संजय प्लेस स्थित फायर स्टेशन पहुँचा। वहाँ उन्होंने फायरकर्मी रामकेश गुर्जर का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। संस्था का मानना है कि ऐसे वीरों का सम्मान करने से न केवल उनका मनोबल बढ़ता है, बल्कि समाज में भी सेवा और समर्पण का संदेश जाता है।

इस अवसर पर फायर स्टेशन के प्रभारी श्री सोमदत्त शर्मा का भी विशेष सम्मान किया गया। लीडर्स आगरा की टीम ने उन्हें इलायची की माला पहनाकर पूरी फायर ब्रिगेड टीम के प्रति नागरिकों की ओर से आभार व्यक्त किया।

‘बहुमंजिला इमारतों में रेस्क्यू करना सबसे कठिन चुनौती’

सम्मान समारोह के दौरान लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने कहा, “जमीनी स्तर पर हुए अग्निकांड में लोगों को बचाना फिर भी थोड़ा संभव होता है, लेकिन बहुमंजिला इमारतों (High-rise Buildings) में राहत कार्य चलाना अत्यंत कठिन और जोखिम भरा होता है। विजय नगर अग्निकांड के समय चारों तरफ से फंसे हुए लोग मदद की गुहार लगा रहे थे। ऐसे विकट समय में रामकेश गुर्जर ने जिस सूझबूझ और साहस का उपयोग कर सबकी जीवन रक्षा की, वह निस्संदेह प्रशंसनीय है।”

सुनील जैन ने कहा कि रामकेश गुर्जर आज पूरे नगर के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। उनका यह कार्य कर्तव्यपरायणता की मिसाल है।

ये गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस गरिमामयी कार्यक्रम में लीडर्स आगरा परिवार के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से सुनील जैन, सुनील बग्गा, रोबिन जैन, अवधेश उपाध्याय, पूजा भौमिक, सुंदर लाल चेतवानी, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार, ओमप्रकाश मेडतवाल और राहुल जैन शामिल थे। सभी ने फायर कर्मियों के जज्बे को सलाम किया।

Also 📖: आगरा नगर निगम: मेयर के भतीजे पर केस न होने से भड़के कर्मचारी, जड़े ताले, ठप किया काम

#AgraNews #RealHero #Fireman #RamkeshGurjar #LeadersAgra #Bravery #TajNews

आगरा: सड़क घोटाले पर भड़कीं महापौर, रुकवाई ‘लीपापोती’, कहा- ‘सीधे CM योगी से करुंगी शिकायत’
✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *