DSP कल्पना वर्मा

Thursday, 11 December 2025, 2:47:36 PM. Agra, Uttar Pradesh

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में इन दिनों एक हाईप्रोफाइल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसने खाकी की साख और रसूखदारों के रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रदेश की चर्चित महिला पुलिस अधिकारी (डीएसपी) कल्पना वर्मा और रायपुर के एक बड़े कारोबारी दीपक टंडन के बीच का विवाद अब थाने की चौखट तक पहुँच गया है। यह मामला महज पैसों के लेनदेन का नहीं, बल्कि इसमें प्यार, धोखे, ब्लैकमेलिंग और करोड़ों रुपये के महंगे तोहफों की दास्तां भी सामने आ रही है।

राजधानी रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन ने डीएसपी कल्पना वर्मा पर दो करोड़ रुपये ठगने और ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। वहीं, दूसरी ओर डीएसपी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे उनकी छवि धूमिल करने की साजिश करार दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है, लेकिन सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक इस केस की गूंज सुनाई दे रही है।

2021 में शुरू हुई थी मुलाकात, फिर महंगे तोहफों का दौर

खम्हारडीह थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, कारोबारी दीपक टंडन ने बताया कि उनकी डीएसपी कल्पना वर्मा से पहली मुलाकात साल 2021 में हुई थी। उस समय कल्पना वर्मा महासमुंद जिले में तैनात थीं। एक बैचमेट के जरिए हुई यह जान-पहचान धीरे-धीरे गहरी दोस्ती और फिर कथित तौर पर नजदीकी रिश्तों में बदल गई।

दीपक टंडन का आरोप है कि इस रिश्ते की आड़ में डीएसपी ने उनसे समय-समय पर भारी भरकम रकम की मांग की। कारोबारी का दावा है कि उन्होंने अब तक करीब दो करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि डीएसपी को दी है। आरोपों के मुताबिक, यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। दीपक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने डीएसपी को खुश करने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया।

शिकायत में जिन तोहफों का जिक्र है, वे चौंकाने वाले हैं:

  • 12 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी (Diamond Ring)
  • 5 लाख रुपये की सोने की चेन और टॉप्स
  • 1 लाख रुपये का ब्रेसलेट
  • एक लग्जरी इनोवा क्रिस्टा कार (Innova Crysta)
होटल अपने नाम कराने और ब्लैकमेलिंग का आरोप

दीपक टंडन ने अपनी शिकायत में एक और गंभीर खुलासा किया है। उनका कहना है कि डीएसपी की मांगें दिन-प्रतिदिन बढ़ती गईं। आरोप है कि डीएसपी ने अपने भाई के नाम पर रायपुर की वीआईपी रोड स्थित एक होटल को भी करवा लिया और बाद में महज 30 लाख रुपये खर्च दिखाकर उसे अपने नाम ट्रांसफर करा लिया।

कारोबारी का कहना है कि जब उन्होंने अपने पैसे और संपत्ति वापस मांगी, तो महिला अधिकारी ने अपने पद का धौंस दिखाना शुरू कर दिया। दीपक ने आरोप लगाया कि उन्हें फर्जी केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकियां दी जा रही हैं। अपनी बात को साबित करने के लिए कारोबारी ने पुलिस को व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chat) और कुछ सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) बतौर सबूत सौंपे हैं, जिनमें दोनों को साथ देखा जा सकता है।

डीएसपी कल्पना वर्मा का पलटवार: ‘यह सब साजिश है’

इन गंभीर आरोपों के बीच 2017 बैच की डीएसपी कल्पना वर्मा ने अपना पक्ष रखते हुए पूरी कहानी को मनगढ़ंत बताया है। वर्तमान में दंतेवाड़ा में तैनात कल्पना वर्मा ने कहा कि दीपक टंडन द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और यह सब एक पुराने वित्तीय विवाद से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।

कल्पना वर्मा ने स्पष्ट किया कि उनके पिता और दीपक टंडन के बीच पुराना व्यावसायिक लेनदेन का विवाद चल रहा है। डीएसपी के मुताबिक, इस लेनदेन के एवज में दीपक टंडन ने अपनी पत्नी बरखा टंडन का चेक दिया था, जो बैंक में बाउंस हो गया। इसके बाद यह मामला कोर्ट में चला गया। डीएसपी का दावा है कि इसी अदालती कार्यवाही और देनदारी से बचने के लिए दीपक टंडन ने यह झूठी कहानी रची है।

‘चरित्र हनन कर पैसे बचाने की कोशिश’

डीएसपी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह पूरा मामला मेरे पिता और कारोबारी के बीच का है। इसका मेरे पद, कार्यक्षेत्र या व्यक्तिगत जीवन से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे विवादों में घसीटकर मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है, जो पूरी तरह से चरित्र-हनन (Character Assassination) है।”

वायरल हो रही चैट और फोटो पर डीएसपी ने कहा कि उनकी अनुमति के बिना सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, फेसबुक) से फोटो उठाकर फर्जी चैट तैयार की गई है, जो कि एक आपराधिक कृत्य है। उन्होंने कहा कि उनके परिजन इस संबंध में कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं और वे मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर दीपक टंडन की पत्नी को कोई समस्या थी, तो उन्होंने पहले शिकायत क्यों नहीं की? जब कोर्ट में पैसे चुकाने की बारी आई, तभी ये आरोप क्यों लगाए गए?

पुलिस कर रही मामले की बारीकी से जांच

फिलहाल, रायपुर पुलिस ने कारोबारी की शिकायत और डीएसपी के बयानों को रिकॉर्ड में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला एक राजपत्रित अधिकारी (Gazetted Officer) से जुड़ा है, इसलिए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल लोकेशन और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।

बहरहाल, आरोपों और प्रत्यारोपों के इस जाल में सच क्या है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस घटना ने खाकी वर्दी को एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

Photo Gallery : –

Also 📖: कोलकाता में बाबा बागेश्वर: बाबर और हुमायूं कबीर को लेकर दिया बड़ा बयान, मच गई खलबली

#ChhattisgarhNews #DSPKalpanaVerma #DeepakTandon #RaipurPolice #FraudCase #CrimeNews #TajNews

गोवा में दर्दनाक हादसा: नाइटक्लब में आग से 25 की मौत, 50 घायल; मची अफरातफरी

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें:7579990777
👉TajNews WhatsApp Channel
👉Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

2 thoughts on “छत्तीसगढ़: ‘इश्क, धोखा और 2 करोड़’; DSP कल्पना वर्मा पर कारोबारी ने लगाए गंभीर आरोप, अफसर ने बताई ‘चेक बाउंस’ की कहानी”
  1. […] छत्तीसगढ़: ‘इश्क, धोखा और 2 करोड़’; DSP … ✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 TajNews WhatsApp Channel 👉 Join WhatsApp Group 🐦 Follow on X (Twitter) 🌐 tajnews.in […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *