Sunday, 07 December 2025, 10:45:00 PM. Agra, Uttar Pradesh
कोलकाता में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमान कथा के दौरान एक बार फिर बयानों का तूफान खड़ा हो गया है। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर बाबा बागेश्वर ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता हुमायूं कबीर और ऐतिहासिक शासक बाबर को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने हुमायूं कबीर के विवादित बयानों पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘बाबर का वंशज’ करार दिया और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उनके इस बयान ने बंगाल की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है और धार्मिक व राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है।

हुमायूं कबीर पर तीखा हमला
बाबा बागेश्वर ने कोलकाता के आईपी ग्राउंड में आयोजित कथा के दौरान टीएमसी नेता हुमायूं कबीर को सीधे निशाने पर लिया। हुमायूं कबीर ने हाल ही में रामनवमी और धार्मिक जुलूसों को लेकर कुछ विवादास्पद टिप्पणियां की थीं, जिससे हिंदू संगठनों में नाराजगी थी।
धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से गरजते हुए कहा, “जो लोग भगवान राम और हनुमान की यात्राओं पर सवाल उठाते हैं, वे भारत की संस्कृति को नहीं समझते। हुमायूं कबीर जैसे लोग, जो खुद को नेता कहते हैं, असल में बाबर के वंशज हैं जिनकी मानसिकता आज भी विदेशी आक्रांताओं जैसी है।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों को भारत की सहिष्णुता का गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए।
बाबरी मस्जिद और राम मंदिर पर बेबाक राय
अपने संबोधन में बाबा बागेश्वर ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को ‘सत्य की जीत’ बताया और बाबरी मस्जिद के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “बाबरी मस्जिद गुलामी का प्रतीक थी, जिसे मिटाकर वहां प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया गया है। यह सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि भारत के स्वाभिमान की पुनर्स्थापना है।”
उन्होंने कोलकाता की धरती से हुमायूं कबीर को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे सनातन धर्म के खिलाफ बोलकर दिखाएं, हिंदू समाज अब जाग चुका है और किसी भी अपमान का मुंहतोड़ जवाब देगा।
हिंदू राष्ट्र और बंगाल की राजनीति
बाबा बागेश्वर ने पश्चिम बंगाल की धरती से एक बार फिर ‘हिंदू राष्ट्र’ का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “बंगाल की धरती चैतन्य महाप्रभु और स्वामी विवेकानंद की धरती है। यहाँ कुछ लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन सनातनी अब एकजुट हो रहे हैं।”
उनके इस बयान को बंगाल की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों से जोड़कर देखा जा रहा है। जहां एक ओर टीएमसी सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगते रहते हैं, वहीं बाबा बागेश्वर का यह बयान भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के लिए एक बड़ा समर्थन माना जा रहा है। हुमायूं कबीर के बयानों के खिलाफ बाबा का यह पलटवार टीएमसी के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता है।
भक्तों का सैलाब और सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बाबा बागेश्वर की कथा में कोलकाता में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ा। पंडाल खचाखच भरा हुआ था और लोग सड़कों पर खड़े होकर भी कथा सुन रहे थे। बाबा के बयानों पर समर्थकों ने ‘जय श्री राम’ के जोरदार नारे लगाए। प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटा जा सके।
हुमायूं कबीर की तरफ से अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह मामला आने वाले दिनों में तूल पकड़ सकता है।
Also Read : गोवा में दर्दनाक हादसा: नाइटक्लब में आग से 25 की मौत, 50 घायल; मची अफरातफरी
#BabaBageshwar #Kolkata #DhirendraShastri #HinduRashtra #HumayunKabir #TMC #BabriMasjid #SanatanDharma #TajNews #WestBengal #Hindutva
🔥 अंगीठी से अग्निकांड — पिता के सामने ही जिंदा जल गया बेटा, “मेरे लाल को बचा लो…” चीखता रह गया अशोक
✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
🌐 tajnews.in






[…] Also 📖: कोलकाता में बाबा बागेश्वर: बाबर और हुम… […]