एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा में की गयी टूटी पसलियों की जटिल सर्जरी

0

एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा में की गयी टूटी पसलियों की जटिल सर्जरी

 

29 नवम्बर 2023, आगरा। 

25 वर्षीय मरीज की सड़क दुर्घटना में पसलियाँ टूटकर फेफडें में जा धंसी। जिससे मरीज असहनीय दर्द व सॉस लेने में अत्यंत परेशानी के कारन इमरजेंसी में भर्ती हुआ।

मरीज की करीब 9 पसलियाँ दांयें फेफड़े में टूट कर धंस गयी थी। मरीज की जाँचों के उपरान्त उसे सुपर स्पेशलिस्ट, डा० सुशील सिंघल (सी०टी०वी०एस०) द्वारा सर्जरी कर कृत्रिम पसली लगायी गयी और प्लेटिंग कर रिबफिक्सेशन किया गया।

ऑपरेशन के उपरान्त मरीज को कोई दर्द नहीं है एवं फेफड़े में कोई संक्रमण नहीं है। वर्तमान में मरीज स्वस्थ है।

डा० सुशील ने बताया कि इस प्रकार का ऑपरेशन जिसमें मरीज का रिबफिक्सेशन एवं स्टेबलाइजेशन किया गया है, आगरा एवं आस-पास के क्षेत्रों में पहली बार हुआ है।

इस ऑपरेशन में डा० श्रिया श्रीवास्तव एवं डा० यशवर्धन का सहयोग रहा।

प्रधानाचार्य डा० प्रशान्त गुप्ता द्वारा बताया गया कि वर्तमान में एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा के सुपर स्पेशलिस्ट सर्जन द्वारा मरीजों की जटिलतम सर्जरी की जा रहीं हैं, जिससे आगरा एवं आस-पास के मरीज लाभांवित हो रहे हैं ।

 


“फिट इण्डिया सप्ताह’
एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा में यू०जी०सी० एवं महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा दिशा निर्देशानुसार “फिट इण्डिया सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न खेल एवं फिटनेस गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

 28.11.2023 को इन्डोर गेम्स जैसे – टेबिल टैनिस, कैरम, चैस आदि का आयोजन किया गया एवं दिनांक 30.11.2023 को कबड्डी मैच का आयोजन किया जायेगा । इम खेलों में एम0बी0बी0एस0 बैच 2023 के छात्र-छात्रओं द्वारा भाग लिया गया। 

19.11.2023 को प्रातः 06:30 बजे मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें एम0बी0बी0एस0 2023 बैच के छात्र – छात्राओं द्वारा भाग लिया गया।

प्रधानाचार्य, एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा डा० प्रशान्त गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को फिटनेस की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम का संचालन डा० दिव्या श्रीवास्तव एवं हरेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया।

 

 

Email:-pawansingh@tajnews.in
WhatsApp +91  7579990777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *