एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में सर्जिकल वर्कशॉप एंड सीएमई का हुआ आयोजित

0

एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में सर्जिकल वर्कशॉप एंड सीएमई का हुआ आयोजित

 


25 navmbar 2023 आगरा। 
सर्जरी विभाग ने प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के साथ मिलकर एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में व्यावहारिक कार्यशाला सह सीएमई का आयोजन किया।

इस कार्यशाला में लखनऊ के हनुमंत एंडो सेंटर के डॉ. योगेश मिश्रा और डॉ करन रावत ने चिवेट्स प्रक्रिया ( जो आगरा में पहली बार किया गया ), एमआईपीएच का प्रदर्शन किया और स्यूचरिंग तकनीक पर व्याख्यान दिया।

देहरादून से डॉ. अंशिका मित्तल अरोड़ा (ईसी यूपीएएसआई) ने स्तन कैंसर और गर्दन के विच्छेदन में सर्जिकल तकनीक का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर यूपीएएसआई के उपाध्यक्ष डॉ. निखिल सिंह उपस्थित थे। एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रशांत गुप्ता समारोह के मुख्य अतिथि रहे । उन्होंने कहा कि इस प्रकार की वर्कशॉप रेजिडेंट डॉक्टर को नवीन विधाओं को सीखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।


डॉ. प्रशांत लवानिया विभाग अध्यक्ष सर्जरी विभाग ने स्वागत भाषण दिया और नई तकनीक एवम विधि से गरीब मरीजों को स्वस्थ लाभ होगा और कम मात्रा में ब्लड लॉस , मिनिमम दर्द , जल्दी काम पर लौटने मैं मदद मिलेगी ।

डॉ. ऋचा सिंह (एचओडी ऑब्स एवं गायनी) ने सीएमई के बारे में अपने विचार दिए।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जूही सिंघल ने किया।

डॉ. ऋचा जैमन, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. जेपीएस शाक्य, डॉ. सुरेंद्र पाठक, डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, डॉ. अरुण राठौड़, डॉ. पूनम, डॉ. अनु पाठक, डॉ. रुचिका गर्ग, डॉ. अनुभव गोयल,डॉ. करन आर रावत, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. वरुण अग्रवाल, डॉ. सुरुभि, अंकुर अग्रवाल, डॉ. भावना, डॉ. संदीप गुप्ता, एवं सर्जरी एवं ऑब्स एवं गायनी के रेजिडेंट्स उपस्थित रहे।

 

 

सर्जिकल वर्कशॉप एंड सीएमई

 

 

Email:-pawansingh@tajnews.in
WhatsApp +91  7579990777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *