Mon, 01 Dec 2025 05:47 AM IST, New Delhi, India.
तीन सप्ताह तक चलने वाला संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे संसद के हंस द्वार पर इस सत्र में सरकार के विकास एवं सुधारात्मक एजेंडे की रूपरेखा साझा करेंगे।
यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा और कुल 15 बैठकें होंगी। विपक्ष ने सत्र शुरू होने से पहले ही संकेत दे दिए हैं कि एसआईआर, दिल्ली आत्मघाती धमाका और दिल्ली–एनसीआर के प्रदूषण संकट पर सरकार को घेरने की तैयारी पूरी है।

विपक्ष ने तीन मुद्दों पर सत्र गरमाने की तैयारी की
शीतकालीन सत्र से ठीक पहले हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने तीन प्रमुख मुद्दों पर तत्काल चर्चा की मांग रखी—
- एसआईआर (मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण)
- दिल्ली धमाका — कथित सुरक्षा चूक
- दिल्ली–एनसीआर प्रदूषण संकट
इन मुद्दों पर चर्चा की मांग के बाद सत्र का वातावरण पहले ही दिन से गर्म रहने की आशंका जताई जा रही है।
सरकार सुधार एजेंडे के साथ आगे बढ़ने को तैयार
सरकार इस सत्र में 13 अहम विधेयक पेश करने जा रही है, जिनमें कई महत्वपूर्ण आर्थिक, प्रशासनिक और संवैधानिक संशोधन शामिल हैं।
केंद्र का सबसे बड़ा कदम है— असैन्य परमाणु क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोलना, जो पहली बार होने वाला बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
साथ ही, सरकार ने विपक्ष से सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग की अपील की है और आश्वासन दिया है कि नियमों के दायरे में हर मुद्दे पर चर्चा संभव है।
सर्वदलीय बैठक में 36 दलों की मौजूदगी
रविवार को हुई बैठक में 36 राजनीतिक दलों के 50 से अधिक नेता शामिल हुए।
सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहे।
विपक्ष ने एकजुट होकर एसआईआर, धमाके और प्रदूषण पर जवाबदेही की मांग रखी।
पेश होने वाले 13 प्रमुख विधेयक — बदलेंगे कई सेक्टरों के नियम
इस सत्र में सरकार जिन प्रमुख विधेयकों को पेश करने जा रही है, उनमें शामिल हैं:
- जन विश्वास (संशोधन) विधेयक
- इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन)
- मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (दूसरा संशोधन)
- रिपीलिंग एंड अमेंडिंग बिल
- एस. नेशनल हाईवे (संशोधन)
- एटॉमिक एनर्जी बिल
- कॉर्पोरेट लॉज (संशोधन)
- सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड
- इंश्योरेंस लॉज (संशोधन)
- आर्बिट्रेशन एंड कंसीलिएशन (संशोधन)
- हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया
- सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट)
- हेल्थ सिक्योरिटी और नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल
विपक्ष का आरोप: एसआईआर वोटों की चोरी
कांग्रेस संसदीय दल के उपनेता तरुण गोगोई ने आरोप लगाया कि एसआईआर के जरिए लाखों मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं।
उन्होंने इसे “संगठित वोट चोरी” बताते हुए तत्काल चर्चा की मांग की।
वहीं सरकार का कहना है कि—
एसआईआर निर्वाचन आयोग का प्रशासनिक कार्य है।
बिहार में एसआईआर सफल रही है और सुप्रीम कोर्ट भी इस प्रक्रिया पर संतुष्ट है।
दिल्ली धमाका और प्रदूषण पर भी तीखी बहस के आसार
विपक्ष का दावा है कि दिल्ली में हुआ फिदायीन हमला बड़ी सुरक्षा चूक है और इस पर संसद में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए।
इसके अलावा दिल्ली–एनसीआर के बिगड़ते वायु प्रदूषण पर भी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए गए।
विपक्ष का आरोप है कि—
- राज्यपाल कई राज्यों के विधेयक रोक रहे हैं
- विपक्ष शासित राज्यों का पैसा रोका जा रहा है
सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह संविधान सम्मत हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।
✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह | ताज न्यूज़ – आईना सच का | www.tajnews.in
📧 Email: pawansingh@tajnews.in
#WinterSession #Parliament #SIR #DelhiBlast #PollutionCrisis #IndianPolitics #ModiGovernment
वसंत विहार में पान मसाला कारोबारी की बहू की संदिग्ध मौत; मां ने ससुराल वालों पर क्रूरता का आरोप लगाया ⚖️






[…] […]