Wednesday, 17 December 2025, 09:30:00 AM. Mathura, Uttar Pradesh
मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर मंगलवार को हुए भीषण हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। 13 लोग जिंदा जल गए और 70 से ज्यादा घायल हुए। लेकिन अब इस हादसे की जो इनसाइड स्टोरी (Inside Story) सामने आई है, वह और भी ज्यादा डराने वाली है। 13 जिंदगियां कोहरे ने नहीं, बल्कि एक ‘छोटी सी नादानी’ और सड़क पर हुए ‘अहंकार के टकराव’ ने ली हैं।
हादसे की असल वजह कोहरा नहीं, बल्कि एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां रोककर झगड़ा करना था। अगर वे दो कार सवार बीच सड़क पर न लड़ते, तो शायद आज 13 लोग अपने घरों में जिंदा होते।
मौत की वजह: वो 2 कारें और एक बहस
प्रत्यक्षदर्शियों और जांच के मुताबिक, सुबह करीब 3:45 बजे माइलस्टोन-127 पर घने कोहरे के बीच सबसे पहले एक अर्टिगा (Ertiga) और स्विफ्ट डिजायर कार आपस में टकराई थीं। यह टक्कर बहुत मामूली थी।
- नादानी: कायदे से उन्हें गाड़ियां किनारे लगाकर बात करनी चाहिए थी, लेकिन दोनों कार सवार बीच हाईवे पर ही गाड़ियां रोककर आपस में बहस (Argument) करने लगे।
- विनाश की शुरुआत: इसी बहस के दौरान पीछे से आई तीसरी कार (ब्रेजा) उनसे टकरा गई। अभी शोर मचा ही था कि पलक झपकते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने ब्रेजा को रौंद दिया।
10 मीटर तक घिसटी कार, फटा पेट्रोल टैंक और…
बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों कारें करीब 10 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गईं।
- आग का तांडव: सड़क और लोहे की रगड़ से चिंगारी निकली और ब्रेजा कार का पेट्रोल टैंक फट गया। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई।
- सीरीज एक्सीडेंट: इसके बाद पीछे से आ रही एक के बाद एक 8 बसें और कारें इस आग के ढेर में घुसती चली गईं। करीब 70 मीटर के दायरे में सिर्फ आग और चीख-पुकार थी।
2009 के ‘गोवा एक्सप्रेस’ हादसे की यादें हुईं ताजा
पोस्टमार्टम हाउस पर जले हुए शवों के ढेर को देखकर मथुरा वासियों को 2009 का वह खौफनाक मंजर याद आ गया, जब गोवा एक्सप्रेस और मेवाड़ एक्सप्रेस की टक्कर हुई थी। तब 22 लोगों की मौत हुई थी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने बताया कि कल का मंजर देखकर उनकी रूह कांप गई, ठीक वैसा ही दृश्य था जैसा सालों पहले रेल हादसे में देखा था— लाशें इधर-उधर बिखरी थीं और लोग अपनों की पहचान के लिए बिलख रहे थे।
5 घंटे तक थमा रहा एक्सप्रेसवे
हादसे के बाद आगरा से दिल्ली जाने वाली लेन करीब 5 घंटे तक बंद रही। क्रेन की मदद से मलबे को हटाया गया। पुलिस ने बताया कि अगर पहली दो कारों के ड्राइवर समझदारी दिखाते और सड़क किनारे गाड़ी लगाते, तो इतना बड़ा नरसंहार नहीं होता।
भीषण हादसे को समझे तस्वीरों में –






#MathuraAccident #InsideStory #RoadSafety #YamunaExpressway #Tragedy #UPNews #TajNews #DonotStopOnHighway
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in






