Mathura Ajay Nagar cow slaughter suspicion meat recovery fire in scrap warehouse

Published: Saturday, January 10, 2026 | Mathura

धर्मनगरी मथुरा की अजय नगर कॉलोनी शुक्रवार को उस वक्त अखाड़े में तब्दील हो गई, जब गोकशी के संदेह में गोसेवकों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर हंगामा हुआ। गोसेवकों द्वारा एक मांस तस्कर को पकड़े जाने के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो महिलाओं ने पुलिस टीम को ही घेर लिया। तलाशी के दौरान तीन घरों से भारी मात्रा में मांस और पशुओं की खाल बरामद हुई है। तनावपूर्ण स्थिति के बीच क्षेत्र में स्थित दो कबाड़ गोदामों में आग लगा दी गई, जिससे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

Mathura Cow conflict
HIGHLIGHTS
  1. अजय नगर कॉलोनी के 3 घरों से मिला मांस और खाल, महिलाओं ने पुलिस टीम को घेरा
  2. तनाव के बीच कबाड़ गोदामों में लगाई गई आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
  3. इलियास और इस्लाम हाजी समेत 7 लोगों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज

15 पैकेट मांस के साथ तस्कर गिरफ्तार

घटना शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे की है। बांकेबिहारी गोसेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा की अगुवाई में गोसेवकों ने अजय नगर से मांस लेकर जा रहे डीग गेट निवासी इलियास को मंडी चौराहे के पास दबोच लिया। इलियास के पास से मांस के 15 पैकेट बरामद हुए। जब डायल-112 पुलिस आरोपी को लेकर अजय नगर कॉलोनी पहुंची, तो वहां मौजूद महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोक लिया और हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी।

कबाड़ गोदामों की आड़ में चल रहा था अवैध कटान

भारी पुलिस बल के साथ जब कॉलोनी के मकानों की तलाशी ली गई, तो तीन घरों से पशुओं के अवशेष, खाल और खुर बरामद हुए। गोसेवकों का आरोप है कि यहाँ कबाड़ गोदामों की आड़ में लंबे समय से अवैध कटान किया जा रहा था। इसी हंगामे के दौरान अज्ञात लोगों ने दो कबाड़ गोदामों में आग लगा दी। पुलिस का मानना है कि ध्यान भटकाने के लिए यह आगजनी की गई। दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक एक गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

7 आरोपियों पर मुकदमा, 3 हिरासत में

पुलिस ने इस मामले में नीरज कुमार शर्मा की तहरीर पर इलियास, इस्लाम हाजी, नदीम, शाहरुख, विलाल, करमान और गुल्ला के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मौके से एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। बरामद मांस के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

#Mathura #UPPolice #CowSlaughter #BreakingNews #MathuraNews #LawAndOrder #TajNews #MathuraPolice

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *