
Karnataka Bus Accident News: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार (25 दिसंबर) की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। बेंगलुरु से गोकर्ण (Gokarna) जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में आग लगने से 20 से ज्यादा यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। यह हादसा नेशनल हाइवे 48 पर हिरियूर तालुक के पास हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है।
हादसा इतना भीषण था कि यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और बस देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई।

हादसे की 5 बड़ी बातें (Key Highlights):
1. कब और कहां हुआ हादसा? यह दर्दनाक हादसा आज (गुरुवार) सुबह करीब 3:00 बजे हुआ। बस बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी, तभी हिरियूर तालुक के गोरलाथ क्रॉस (Gorlath Cross) के पास नेशनल हाइवे 48 पर यह दुर्घटना घटी।
2. कैसे लगी आग? शुरुआती जांच और चश्मदीदों के मुताबिक, एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर कूदकर दूसरी तरफ आ गया और सामने से आ रही बस से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में तुरंत आग लग गई। ट्रक का ड्राइवर कुलदीप भी इस हादसे में मारा गया है, जिसकी लापरवाही से यह घटना हुई बताई जा रही है।
3. बस में कितने लोग थे? रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में कुल 29 यात्री (15 महिलाएं और 14 पुरुष) सवार थे। इनमें से ज्यादातर यात्री (करीब 25) गोकर्ण के रहने वाले थे। बस का ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन सो रहे यात्री आग की लपटों में घिर गए। सुबह 8 बजे तक 9 शवों को बाहर निकाला जा चुका था।
4. पीएम मोदी ने जताया दुख प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर घटना पर शोक व्यक्त किया है।
- मुआवजा: पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
5. 30 किलोमीटर लंबा जाम हादसे के बाद हाइवे पर करीब 30 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
Aravalli Mining Ban: केंद्र का ऐतिहासिक फैसला- अरावली में नई खनन लीज पर ‘पूर्ण प्रतिबंध’, दिल्ली से गुजरात तक अब नहीं खुदेंगे पहाड़
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in
LG का AAP पर हमला: दिल्ली प्रदूषण के लिए 11 साल की लापरवाही जिम्मेदार, केजरीवाल ने किया नंबर ब्लॉक
#KarnatakaBusAccident #Chitradurga #BusFire #BreakingNews #TajNews #PMModi #RoadSafety #BengaluruNews







