Pakistan drone activity Jammu Kashmir Samba Rajouri Poonch LoC international border

देश डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Monday, 12 Jan 2026 08:35 AM IST

जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की नापाक साजिशें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार शाम सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों के विभिन्न सेक्टरों में एक साथ कई संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते देखे गए। सीमा पर तैनात सतर्क जवानों द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद ये ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा में लौट गए। इस घटना के बाद पूरी सीमा पट्टी पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

Pakisstani Drown
HIGHLIGHTS
  1. राजौरी, सांबा और पुंछ में एलओसी के पास देखी गई संदिग्ध ड्रोन मूवमेंट
  2. राजौरी के नौशेरा सेक्टर में जवानों ने ड्रोन पर की मशीनगनों से फायरिंग
  3. हथियारों की तस्करी की आशंका; सीमावर्ती इलाकों में सेना का बड़ा तलाशी अभियान जारी

राजौरी में जवानों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर स्थित गनिया-कलसियां गांव के ऊपर रविवार शाम करीब 6:35 बजे एक ड्रोन देखा गया। पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में दाखिल होते देख सेना के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और मशीनगनों से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद ड्रोन वापस लौट गया। इसके कुछ ही समय बाद राजौरी के ही तेरयाथ और खब्बर गांव में भी ब्लिंकिंग लाइट वाला ड्रोन देखा गया, जो कलाकोट की ओर से आया था।

सांबा और पुंछ में भी दिखीं संदिग्ध लाइटें

ड्रोन की यह गतिविधि केवल राजौरी तक सीमित नहीं रही। सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर स्थित चक बबराल गांव के ऊपर शाम 7:15 बजे एक उड़ने वाला डिवाइस कई मिनट तक मंडराता रहा। वहीं, पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में शाम 6:25 बजे तैन से टोपा की ओर जाते हुए संदिग्ध ड्रोन देखा गया। सीमा पर एक ही समय में कई जगहों पर ड्रोन की मौजूदगी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।

हथियारों की खेप गिराने की आशंका

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को ही सांबा के घगवाल इलाके में सुरक्षा बलों ने ड्रोन द्वारा गिराया गया हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया था, जिसमें पिस्तौल, मैगजीन और ग्रेनेड शामिल थे। सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि रविवार शाम मंडराए इन ड्रोनों का मकसद भी हथियारों या ड्रग्स की तस्करी हो सकता है। फिलहाल, सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें जंगलों और सीमा से सटे रिहायशी इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं।

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

#JammuKashmir #DroneAlert #IndianArmy #PakistanExposed #Samba #Rajouri #Poonch #TajNews #SecurityAlert

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

One thought on “J&K Alert: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर मंडराए पाकिस्तानी ड्रोन, सांबा से पुंछ तक हड़कंप; सुरक्षा बलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *