Tuesday, 16 December 2025, 8:00:00 PM. Hodal/Nuh, Haryana
होडल (हरियाणा)। हरियाणा के नूंह जिले से सटे होडल (पलवल) में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ चोरी के शक में कार सवार दबंगों ने 12 साल के एक बच्चे के साथ ऐसी दरिंदगी की, जिसे सुनकर रूह कांप जाए। आरोपियों ने बच्चे को न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे करंट लगाया और उसके पैरों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
मासूम की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह रात को शादी समारोह में काम करके घर लौट रहा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एससी-एसटी एक्ट (SC/ST Act) और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बरात में लाइट पकड़कर पेट पालता है मासूम
घटना मुंडकटी थाना क्षेत्र के गांव बंचारी की है। पीड़ित की मां सविता ने बताया कि उनका 12 साल का बेटा आदित्य शादियों में बरात के दौरान लाइट पकड़ने का काम करता है। 10 दिसंबर की रात वह काम खत्म करके अपने दो दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। तभी रास्ते में एक कार में सवार तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया।
दो दोस्त भागे, आदित्य चढ़ गया हत्थे
आरोपियों ने बच्चों पर चोरी का आरोप लगाते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दो बच्चे तो मौका पाकर भाग निकले, लेकिन आदित्य उन दरिंदों के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद शुरू हुआ हैवानियत का खेल।
- करंट लगाया: आरोपियों ने बच्चे को बिजली के झटके (Electric Shock) दिए।
- पेट्रोल डालकर जलाया: इतने से भी मन नहीं भरा तो उसके पैरों पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी।
अधमरा हुआ तो पुलिस को सौंपा
प्रताड़ना से जब बच्चा बेहोश हो गया, तो आरोपी उसे खुद ही पुलिस के पास ले गए और चोरी का इल्जाम लगाया। लेकिन पुलिस ने जब बच्चे की गंभीर हालत और जले हुए पैर देखे, तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।
3 नामजद, SC/ST एक्ट में केस दर्ज
मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित मां की शिकायत पर गांव के ही तीन लोगों— बृजेश, बुलंदी और राजेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट और जानलेवा हमला करने जैसी गंभीर धाराएं लगाई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
#HaryanaNews #ChildAbuse #Hodal #CrimeNews #DalitLivesMatter #SCSTAct #TajNews #JusticeForAditya
महाराष्ट्र: 1 लाख के कर्ज में 74 लाख वसूली; साहूकारों ने कंबोडिया ले जाकर निकलवाई किसान की किडनी, 10 हजार रोज का था ब्याज
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in







