नेशनल/डिफेंस डेस्क, Taj News | Updated: Thursday, 22 Jan 2026 06:45 PM IST
श्रीनगर/डोडा: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले से गुरुवार को एक ऐसी मनहूस खबर आई, जिसने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। एक भीषण सड़क हादसे में भारतीय सेना के 10 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 10 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन (कैस्पर) ऑपरेशन के लिए जा रहा था, लेकिन रास्ते में अनियंत्रित होकर एक गहरी खाई में जा गिरा। घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया है। उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

खन्नी टॉप के पास हुआ हादसा
अधिकारियों के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा डोडा जिले के भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड (Bhaderwah-Chamba Road) पर स्थित खन्नी टॉप के पास हुआ। सेना का एक भारी-भरकम ‘कैस्पर’ (Casper – Mine Protected Vehicle) वाहन जवानों को लेकर एक ऑपरेशनल ड्यूटी पर जा रहा था। पहाड़ी रास्ता और संभवतः फिसलन या तकनीकी खराबी के कारण चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते बुलेटप्रूफ गाड़ी सड़क से उतरकर कई सौ फीट गहरी खाई में लुढ़क गई।
चीख-पुकार से गूंज उठी घाटी
हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। खाई में गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद स्थानीय लोग और सेना की दूसरी टुकड़ियां तुरंत मदद के लिए दौड़ीं। हालांकि, खाई गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मौके पर ही कुछ जवानों ने दम तोड़ दिया था, जबकि कुछ ने अस्पताल ले जाते समय अंतिम सांस ली। कुल 10 जवानों की शहादत की पुष्टि हो चुकी है।
एयरलिफ्ट कर बचाई गई जान
हादसे में घायल हुए 10 अन्य जवानों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। सड़क मार्ग से उन्हें अस्पताल ले जाने में वक्त लग सकता था, इसलिए सेना ने तुरंत अपने हेलीकॉप्टर सेवा को एक्टिव किया। सभी घायलों को एयरलिफ्ट करके उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल या नजदीकी बड़े चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
LG मनोज सिन्हा ने जताया गहरा शोक
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा: “डोडा में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में हमारे 10 बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ। हम अपने बहादुर सैनिकों की उत्कृष्ट सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”
एलजी सिन्हा ने आगे कहा, “इस गहरे दुख की घड़ी में, पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायल जवानों को बेहतरीन से बेहतरीन इलाज मुहैया कराया जाए।”
पहाड़ी रास्तों की चुनौती और ‘कैस्पर’
सेना का ‘कैस्पर’ वाहन बारूदी सुरंगों (IED) और गोलियों से बचने के लिए बनाया गया है, लेकिन इसका वजन बहुत ज्यादा होता है। डोडा और भद्रवाह के संकरे और घुमावदार पहाड़ी रास्तों पर ऐसे भारी वाहनों को चलाना किसी चुनौती से कम नहीं होता। एक छोटी सी चूक या सड़क का धंसना बड़े हादसे का कारण बन सकता है। सेना ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ (Court of Inquiry) के आदेश दे दिए हैं।
पूरा देश आज अपने इन 10 वीर सपूतों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। शहीदों के पार्थिव शरीरों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांवों भेजा जाएगा।
Shameful Incident: दिल्ली मेट्रो में अमेरिकी छात्रा से शर्मनाक हरकत, नाबालिग ने मां-बहन के सामने किया यौन शोषण; परिजनों ने भी दिया साथ
#IndianArmy #DodaAccident #JammuKashmir #Bravehearts #ManojSinha #TajNews #DefenseNews #Martyrs #OmShanti
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in






[…] J&K Accident: डोडा में बड़ा हादसा, खाई में गिर… […]