Bijnor live-in partner murder case Sheetal Hariom police arrest news 2026

क्राइम डेस्क, Taj News | Updated: Wednesday, 21 Jan 2026 10:20 PM IST

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) में लिव-इन रिलेशनशिप (Live-in Relationship) का एक बेहद खौफनाक और दर्दनाक अंत सामने आया है। यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की उस वक्त हत्या कर दी, जब वह उसे सुसाइड का नाटक करके डरा रहा था। चांदपुर स्थित एक फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर हरिओम की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने उसकी लिव-इन पार्टनर और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) शीतल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में शीतल ने जो खुलासा किया, उसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया। उसने बताया कि कैसे एक झगड़े के बाद उसने हरिओम को मौत के मुंह में धकेल दिया और फिर दुनिया के सामने इसे आत्महत्या (Suicide) साबित करने की कोशिश की।

HIGHLIGHTS
  1. बिजनौर में लिव-इन पार्टनर शीतल ने प्रेमी हरिओम को उतारा मौत के घाट।
  2. सुसाइड का नाटक कर रहा था हरिओम, शीतल ने पैरों पर लात मारकर फंदे पर लटकाया।
  3. जबरन गर्भपात और शादी से इनकार करने पर दोनों के बीच हुआ था झगड़ा।
  4. पुलिस को गुमराह करने के लिए 20 मिनट तक बाजार में टहलती रही आरोपी प्रेमिका।

डेढ़ साल का रिश्ता और खूनी अंजाम

पुलिस के मुताबिक, मृतक हरिओम सिंह (निवासी रायबरेली) और आरोपी शीतल (निवासी हापुड़) पिछले डेढ़ साल से चांदपुर में किराए के मकान में लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। शीतल नूरपुर के एक अस्पताल में सीएचओ (Community Health Officer) के पद पर तैनात थी, जबकि हरिओम एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता था। बाहर से देखने पर सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन बंद कमरे के अंदर रिश्तों में कड़वाहट घुल चुकी थी।

गर्भपात और शादी से इनकार बना वजह

पूछताछ में शीतल ने बताया कि वह हरिओम से बेइंतहा प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। इस दौरान वह गर्भवती भी हुई, लेकिन हरिओम ने जबरन उसका गर्भपात (Abortion) करा दिया। इसके बाद जब भी वह शादी की बात करती, हरिओम टालमटोल करता और झगड़ा शुरू कर देता। इसी बात से नाराज होकर शीतल कुछ दिन पहले अपने घर चली गई थी। 18 जनवरी को जब वह वापस लौटी, तो उस रात कयामत आनी बाकी थी।

शराब, झगड़ा और मौत का फंदा

घटना वाली रात यानी 18 जनवरी को दोनों ने कमरे में बैठकर शराब पी। इसके बाद शादी को लेकर फिर से बहस शुरू हो गई। नशे और गुस्से में हरिओम बेड पर खड़ा हो गया और पंखे से केबल बांधकर गले में फंदा डाल लिया। वह शीतल को डराने के लिए बार-बार कहने लगा, “मैं मर रहा हूं, मैं सुसाइड कर लूंगा।” उस वक्त शीतल का गुस्सा सातवें आसमान पर था। उसने हरिओम को रोकने या समझाने के बजाय कहा, “तू क्या मरेगा, मैं ही तुझे मार देती हूं।” यह कहते हुए शीतल ने हरिओम के पैरों पर जोर से लात मार दी। हरिओम का संतुलन बिगड़ा और वह फंदे पर झूल गया। कुछ ही देर में तड़प-तड़प कर उसकी जान निकल गई।

कातिल प्रेमिका की शातिर चाल

हरिओम की मौत के बाद शीतल घबराई नहीं, बल्कि उसने बचने का पूरा प्लान तैयार किया।

  1. 20 मिनट तक गायब रही: फंदे पर लटकाने के बाद वह कमरे से बाहर निकल गई और करीब 20 मिनट तक बाजार में रही, ताकि पुलिस को बता सके कि वह घर पर थी ही नहीं।
  2. घड़ियाली आंसू: वापस आकर उसने शोर मचाया और पड़ोसियों की मदद से हरिओम को अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
  3. झूठी कहानी: उसने पुलिस को बताया कि वह बाजार गई थी और पीछे से हरिओम ने आत्महत्या कर ली।

पोस्टमॉर्टम ने खोली पोल

शुरुआत में पुलिस भी इसे आत्महत्या मान रही थी। लेकिन जब शव का पोस्टमॉर्टम हुआ, तो डॉक्टरों की राय बंट गई। रिपोर्ट में ‘हैंगिंग’ (लटकने) और ‘स्ट्रैंगुलेशन’ (गला घोंटने) दोनों के लक्षण मिले। शक गहराने पर पुलिस ने पैनल से दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो शीतल टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया।

also 📖: UP Weather Alert: कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ओलों की चेतावनी; 48 घंटे भारी पड़ने के आसार

KGMU धर्मांतरण कांड: डॉ. रमीज के लैपटॉप में मिले ‘हिंदू लड़कियों’ के नाम से फोल्डर; अश्लील वीडियो और तस्वीरों ने उड़ाए पुलिस के होश

#BijnorCrime #LiveInRelationship #MurderMystery #UPPolice #CrimeNews #TajNews #BijnorNews #LoveGoneWrong

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *