होटल संचालक और उसके दोस्त की गोली मारकर हत्या, बंद कार में मिले दोनों शव

Thursday, 25 December 2025, 10:05 PM. Aligarh

अलीगढ़ महानगर के खेरेश्वर हाईवे बाईपास पर गुरुवार को सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया। ओयो होटल संचालक बॉबी (32) और उसके दोस्त मोहित (24) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव एक बंद कार के भीतर खून से लथपथ हालत में मिले। कार के शीशों को प्लास्टिक के बोरों से ढका गया था और वाहन बाहर से लॉक था।

Aligarh double murder hotel owner and friend shot dead inside locked car

खेत में पेड़ के सहारे खड़ी मिली बंद कार

घटना खैर क्षेत्र के गांव उदयपुर के पास सामने आई। ग्रामीणों ने बताया कि एक कार दोपहर करीब दो बजे से सड़क से नीचे खेत में एक पेड़ के सहारे खड़ी थी। पहले लोगों ने इसे किसी प्रॉपर्टी डीलर की कार समझा, लेकिन शाम पांच बजे तक जब कार यूं ही लावारिस खड़ी रही तो ग्रामीणों को शक हुआ।

जब पास जाकर देखा गया तो कार के सभी शीशे प्लास्टिक के बोरों से ढके थे। कार बाहर से लॉक थी। भीतर झांकने पर ड्राइवर सीट के पास और पीछे वाली सीट पर खून से लथपथ दो शव दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

दोनों शवों पर गोली के गहरे निशान

सूचना मिलते ही एसएसपी, क्षेत्राधिकारी, थाना पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। कार का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला गया और दोनों शव बाहर निकाले गए। पुलिस के अनुसार दोनों युवकों के गर्दन के पास गहरे जख्म थे और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ था। प्रारंभिक जांच में कम से कम दो-दो गोलियां लगने की आशंका जताई गई है।

ओयो होटल संचालक और फैक्ट्री कर्मचारी की पहचान

कार नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान बन्नादेवी थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर रसूलपुर निवासी बॉबी और मोहित के रूप में हुई। बॉबी खेरेश्वर हाईवे पर बीके आर्या नाम से ओयो होटल का संचालन करता था, जबकि उसका दोस्त मोहित एक निजी कारखाने में काम करता था।

कार किराये पर ली गई थी, हत्या के पीछे कौन?

पुलिस जांच में सामने आया है कि बॉबी ने 24 दिसंबर की शाम गांव के ही जमील से कार किराये पर ली थी। इसके बाद दोनों को सुबह गांव में देखा गया था। वे किस उद्देश्य से खैर क्षेत्र पहुंचे, उनके साथ कोई अन्य व्यक्ति था या नहीं, और हत्या किन हालात में हुई—इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

तीन टीमें जांच में लगीं, जल्द खुलासे का दावा

एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि यह दोहरा हत्याकांड कार के भीतर ही अंजाम दिया गया है। गोली लगने या किसी अन्य हथियार से चोट लगने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी। आशंका है कि कार में उनके साथ एक या दो अन्य लोग मौजूद थे, जिनसे किसी विवाद के बाद हत्या हुई। मामले के खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

also 📖: Mahoba Lesbian Marriage: अजब प्रेम की गजब कहानी, हेमा बनी हेमंत, दो लड़कियों ने रचाई शादी, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत

Sambhal Murder Case: 1 ग्राइंडर, पति के टुकड़े… जेल में भरपेट खाना खाकर सोई ‘कातिल’ रूबी, प्रेमी का बुरा हाल
✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in

#AligarhNews #DoubleMurder #CrimeNews #AligarhCrime #UPCrime #HotelOwnerMurder #BreakingNews

Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Related Posts

बकरी से कुकर्म के आरोपी एडीओ पंचायत की जेल में मौत, हार्ट अटैक से गई जान

Thursday, 25 December 2025, 6:53 PM. Bulandshahr, Uttar Pradesh बुलंदशहर जिला कारागार में बंद एडीओ पंचायत गजेंद्र (58) की गुरुवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। गजेंद्र पर किशोरी…

विवाद सुलझाने गए किशोर की गोली मारकर हत्या, दो राहगीर घायल; इकलौता बेटा था समीर

Thursday, 25 December 2025, 10:32 PM. Varanasi, Uttar Pradesh वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मामूली विवाद सुलझाने की…

One thought on “होटल संचालक और उसके दोस्त की गोली मारकर हत्या, बंद कार में मिले दोनों शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *