Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • National
  • झारखंड चुनाव : राजनाथ सिंह ने JMM को बताया ‘जमकर मलाई मारो’ पार्टी
National

झारखंड चुनाव : राजनाथ सिंह ने JMM को बताया ‘जमकर मलाई मारो’ पार्टी

Email :143

राजनाथ सिंह ने युवाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने सवाल किया कि हेमंत सरकार ने जो बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, वह कहां है?

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झारखंड के गोड्डा जिले में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन दलों के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. जेएमएम का मतलब अब ‘जमकर मलाई मारो’ हो गया है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह पार्टी जहां भी किसी दल के साथ गठबंधन करती है, उस दल का बंटाधार कर देती है.

चंपई सोरेन को इसलिए हटाया
राजनाथ सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इस सरकार में मृत्यु प्रमाण पत्र तक के लिए रिश्वत ली जाती है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने सत्ता के लालच में चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाया, ताकि जमकर भ्रष्टाचार कर सकें. प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर नल और नल से जल पहुंचाने का अभियान शुरू किया, लेकिन इस सरकार ने नल कनेक्शन के नाम पर भी पैसे लेना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने 13 मुख्यमंत्रियों को देखा है, लेकिन तीन मुख्यमंत्रियों को जेल भी जाना पड़ा. भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों पर कभी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा.

आदिवासियों और बिरसा मुंडा का सम्मान
रक्षा मंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी का आदिवासी समाज के प्रति गहरा सम्मान है. उन्होंने बताया कि पहली बार बिरसा मुंडा की जयंती को देशभर में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का संघर्ष देश के युवाओं को प्रेरित करता रहेगा.


युवाओं और झारखंड की जनता से अपील

राजनाथ सिंह ने युवाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने सवाल किया कि हेमंत सरकार ने जो बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, वह कहां है? कांग्रेस की जातिगत जनगणना और आरक्षण के वादे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति सरकार बनाने के लिए नहीं, देश बनाने के लिए होनी चाहिए. अंत में उन्होंने झारखंड की जनता से अपील की कि ऐसी सरकार चुनें, जो भ्रष्टाचार मुक्त हो और प्रदेश के विकास के लिए काम करे.



img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts