Nov 04, 2024, Mumbai.
उधर न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को हार मिली और उसके कुछ घंटे बाद ही इधर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. उनका क्रिकेट करियर कुल 17 साल का रहा.
न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के क्लीन स्वीप के कुछ घंटे बाद ही एक और बड़ी खबर सामने आई. ये खबर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के संन्यास के ऐलान की रही. 40 साल के दिग्गज क्रिकेटर ने 17 साल के अपने करियर पर विराम लगाने का फैसला किया. उन्होंने ऐलान किया कि रणजी ट्रॉफी के चल रहे मौजूदा सीजन के बाद वो क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. 17 साल के अपने करियर में साहा ने 15 साल बंगाल के लिए जबकि 2 साल त्रिपुरा के लिए घरेलू क्रिकेट खेला.
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के बाद संन्यास
साहा ने क्रिकेट के अपने सफर को शानदार बताया है. पिछले 2 रणजी सीजन त्रिपुरा से खेलने वाले साहा की इसी साल अगस्त में बंगाल में फिर से वापसी हुई है. साहा ने संन्यास का ऐलान करते हुए जो बातें कहीं उसके मुताबिक मौजूदा रणजी सीजन में ही वो अपना आखिरी मैच खेलेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेला आखिरी टेस्ट
17 साल के ओवरऑल क्रिकेट करियर के बीच साहा ने साल 2010 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. वहीं 9 वनडे भी खेले. साहा ने अपना पहला टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जबकि उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला था. साहा का वनडे डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ था.
साहा साल 2021 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. उस दौरान हुए साउथ अफ्रीका दौरे पर तत्कालीन हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट ने उनसे बात कर ये बता दिया था कि वो अब उनसे आगे की देख और सोच रहे हैं.
IPL में खेले 170 मैच
ऋद्धिमान साहा ने IPL में 5 टीमों का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें गुजरात टाइटंस के लिए वो आखिरी बार खेले. 5 टीमों से खेलते हुए उन्होंने 170 IPL मुकाबले खेले, जिसमें 1 शतक के साथ 2934 रन बनाए. IPL 2025 के लिए साहा को गुजरात टाइटंस ने रिटेन नहीं किया.