मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर 28 रनों की मामूली बढ़त जरूर बनाई लेकिन न्यूजीलैंड ने 143 रनों की बढ़त बना ली है और उसके पास भी भारत के क्लीन स्वीप का मौका है.
शुभमन गिल के 90 रन
नंबर 3 पर बैटिंग कर रहे शुभमन गिल ने 90 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वह शतक से भले चूक गए लेकिन भारत के लिए यह पारी अहम साबित हुई.
ऋषभ पंत के 60 रन
मैच के पहले दिन जल्दीजल्दी 3 विकेट गंवाकर टीम इंडिया मुश्किल में थी. यहां से ऋषभ पंत ने आते ही आक्रामक अंदाज में कुछ चौके लगाकर दबाव न्यूजीलैंड पर धकेल दिया. उन्होंने गिल के साथ 5वें विकेट के लिए 96 रनों की अहम साझेदारी की. उनकी 60 रन का पारी से टीम इंडिया दबाव से उबर गई.
वॉशिंग्टन सुंदर के नाबाद 38 रन
जब गिल और पंत आउट हो गए तो रन बनाने की जिम्मेदारी वॉशिंग्टन सुंदर ने अकेले निभाई. एक छोर से टीम इंडिया विकेट गंवा रही थी तो ऐसे में सुंदर ने तेजी से नाबाद 38 रन बनाए. उनकी पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड की पहली पारी पर बढ़त हासिल की.
एजाज पटेल के 5 विकेट
मुंबई टेस्ट में एजाज पटेल एक बार फिर छा गए. उन्होंने यहां 5 विकेट अपने नाम किए. उनके विकेट्स में यशस्वी जायसवाल 30, मोहम्मद सिराज 0, शुभमन गिल 90, सरफराज खान 0 और रविचंद्रन अश्विन 0 के नाम शामिल थे.
विल यंग की फिफ्टी
न्यूजीलैंड के नंबर 3 पर खेलने वाले बल्लेबाज विल यंग ने यहां टर्न होती मुश्किल पिच पर बेहतरीन बैटिंग कर एक और फिफ्टी जमाई. उन्होंने पहली पारी में भी फिफ्टी जमाई थी. उनकी बदौलत न्यूजीलैंड अभी भी मैच में बनी हुई है.
रविचंद्रन अश्विन के 3 विकेट
अश्विन इस टेस्ट की पहली पारी में कोई विकेट नहीं निकाल पाए थे. लेकिन दूसरी पारी में उनसे प्रदर्शन की दरकार थी, जिसमें उन्होंने निराश नहीं किया. वह अब तक 3 विकेट निकाल चुके हैं. उन्होंने विल यंग, रचिन रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स के विकेट अपने नाम किए.
अश्विन का जानदार कैच
3 विकेट लेने से पहले अश्विन ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर खतरनाक हो रहे डैरेल मिचेल का बेहतरीन कैच भी लपका. यह मुश्किल कैच था, जिसे अश्विन ने मिड ऑन से लॉन्ग ऑन की ओर दौड़ लगाते हुए हवा में ऊंची गई गेंद पर अंत तक नजरें बनाई रखीं. अंत में वह कैच लपकते लपकते गिर गए लेकिन उन्होंने गेंद को हाथ से छिटकने नहीं दिया.
रवींद्र जडेजा के 4 विकेट
पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा ने अभी तक 4 विकेट इस पारी में भी ले लिए हैं. अभी कीवी टीम का आखिरी विकेट बाकी है और जड्डू यहां एक और फाइफर अपने नाम करने की कोशिश करेंगे.