Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Sports
  • सभी 10 टीम की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, किस टीम ने किस प्लेयर को रोका
Sports

सभी 10 टीम की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, किस टीम ने किस प्लेयर को रोका

Email :390

31 अक्टूबर 2024, मुंबई।

इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीजन के लिए रिटेंशन की ऑफिशियल लिस्ट भले ही 31 अक्टूबर शाम पांच बजे सामने आएगी, लेकिन हमारे पास उन खिलाड़ियो के नाम आ चुके हैं, जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। चलिए एक नजर डालते हैं दिवाली के दिन किन प्लेयर्स की चांदी हुई है। इस खास लिस्ट में कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के भी नाम है, जो आईपीएल 2024 तक अनकैप्ड थे और उसके बाद इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

डिफेंडिंग चैंपियंस फ्रैंचाइजी सुनील नरेन, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कप्तान श्रेयस अय्यर और स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का नाम लिस्ट में नहीं है। मिचेल स्टार्क को भी रिटेन नहीं किया गया।

मुंबई इंडियंस (MI)

रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार्स जिस टीम में हो, वहां रिटेंशन चुनना कितना कठिन होगा, आप समझ ही सकते हैं। लिस्ट में कोई विदेशी नाम नहीं है, पांचवां खिलाड़ी तिलक वर्मा या ईशान किशन में से कोई एक होगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)

एमएस धोनी उन पांच खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें सीएसके ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़, रविंद्र जड़ेजा, शिवम दुबे और श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के साथ रिटेन किया है। सीएसके रिटेन किए गए खिलाड़ियों को कितनी फीस देगा, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उन्हें अपने कुल 120 करोड़ रुपये के पर्स में से कम से कम 65 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी)

रिपोर्ट्स है तो भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली अगले सीजन से एकबार फिर आरसीबी की कप्तानी करेंगे। होनहार अनकैप्ड तेज गेंदबाज यश दयाल को भी रिटेन किया जाएगा। सिर्फ दो रिटेंशन के साथ आरसीबी मेगा ऑक्शन में नए सिरे से अपनी टीम बनाने जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

दक्षिण अफ्रीका के पावर-हिटर हेनरिक क्लासेन SRH के लिए टॉप रिटेन खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं। उन्हें रिटेन होने के 23 करोड़ रुपये मिलेंगे। कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये और भारत के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ रुपये पर रिटेन किया गया है। ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी टीम को भी रिटेन किया गया है।

राजस्थान रॉयल्स (RR)

राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग और संदीप शर्मा को रिटेन किया है। इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर और भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम लिस्ट में नहीं है।

गुजरात टाइटंस (GT)

कप्तान शुभमन गिल, राशिद खान, बी साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को रिटेन करने की संभावना है, जिससे उनके पास एक राइट-टू-मैच कार्ड (आरटीएम) विकल्प रह जाएगा।

पंजाब किंग्स (PBKS)

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और पिछले सीजन के हीरो अनकैप्ड शशांक सिंह को छोड़कर पंजाब किंग्स किसी को भी रिटेन नहीं करेगी, ऐसे में एक मोटे पर्स के साथ ऑक्शन में जाकर नए सिरे से टीम बनाएगी।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली कैपिटल्स कप्तान ऋषभ पंत से अपना रिश्ता तोड़ चुकी है। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को दिल्ली ने रिटेन किया है। ट्रिस्टन स्टब्स मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाजी का ऑप्शन देंगे जबकि अभिषेक पोरेल अनकैप्ड इंडियन बनकर रिटेन हुए हैं।

लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी)

निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई के साथ-साथ मोहसिन खान और आयुष बदोनी की अनकैप्ड जोड़ी को लखनऊ ने अगले सीजन के लिए रिटेन कर लिया है। केएल राहुल का पत्ता कट चुका है।

img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts