Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Sports
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, कहां होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
Sports

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, कहां होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

Email :319

31 अक्टूबर 2024, दिल्ली।

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन एक बार फिर होने को है, इससे पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन 2017 में ईसीबी की मेजबानी में किया गया था. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने जगह बनाया था. विराट कोहली (Virat Kohli) और सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) की टीम के बीच खेले गये इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 180 रनों के विशाल अंतर से टीम इंडिया को हराया था.


भारत की इस टीम की कमान विराट कोहली के हाथो में थी और टीम के कोच अनिल कुंबले थे, लेकिन इन दोनों के बीच आपसी मतभेद की वजह से जिस पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करनी थी, टीम इंडिया ने उस पर पहले गेंदबाजी किया और नतीजा ये रहा कि अंत में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था.

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम में विराट कोहली, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह जैसे दिग्गज शामिल थे, वहीं पाकिस्तान की टीम बेहद युवा थी फिर भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. अब 8 साल बाद ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है, आइए नजर डालते हैं इस टूर्नामेंट के शेड्यूल पर.

Champions Trophy 2025 के लिए 2 ग्रुप में बांटी गई हैं

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सभी टीमों को 2 ग्रुप में रखा गया है, जिन्हें ग्रुप A और ग्रुप B का नाम दिया है. इस टूर्नामेंट में कुल टॉप 8 की टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिन्हें 4-4 के ग्रुप में रखा गया है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथो में है. आइए देखते हैं किस ग्रुप में कौन सी टीम है.

Champions Trophy 2025 के ग्रुप

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान

Champions Trophy 2025 में कब किस टीम से है भारत का मुकाबला
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को ग्रुप ए में रखा गया है और भारत के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं. अब बात करें भारत के मुकाबलों की तो भारत को पहला मुकाबला 20 फरवरी 2025 को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. वहीं 23 फरवरी 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में खेला जायेगा.


वहीं बात करें तीसरे और अंतिम मैच की तो ये मुकाबला महामुकाबला होगा, जो भारत और पाकिस्तान के बीच 1 मार्च को लाहौर के उसी मैदान पर खेला जायेगा, जहां पहले 2 मैच होंगे, सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम के सभी मैच लाहौर में ही खेले जायेंगे.

Champions Trophy 2025 का सम्भावित शेड्यूल

तारीख मैच वेन्यू
19 फरवरी न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान कराची
20 फरवरी बांग्लादेश vs भारत लाहौर
21 फरवरी अफगानिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका कराची
22 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड लाहौर
23 फरवरी न्यूजीलैंड vs भारत लाहौर
24 फरवरी पाकिस्तान vs बांग्लादेश रावलपिंडी
25 फरवरी अफगानिस्तान vs इंग्लैंड लाहौर
26 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका रावलपिंडी
27 फरवरी बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड लाहौर
28 फरवरी अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया रावलपिंडी
1 मार्च पाकिस्तान vs भारत लाहौर
2 मार्च दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड रावलपिंडी
5 मार्च पहला सेमीफाइनल कराची
6 मार्च दूसरा सेमीफाइनल रावलपिंडी
9 मार्च फाइनल लाहौर


img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts