27-10-2024, Pune.
भारतीय टीम और उनके फैंस को अपने घर में टेस्ट सीरीज हारने की आदत बिल्कुल नहीं है। लेकिन पुणे में जो हुआ, वो बहुत कम देखने को मिलता है। न्यूजीलैंड ने भारत को बेंगलुरु टेस्ट के बाद महाराष्ट्र क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम में कीवी टीम ने 113 रन से हरा दिया। ऐसे में भारत ने 3 मैच की टेस्ट सीरीज गंवा दी। न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस हार के बाद भारतीय फैंस काफी ज्यादा नाराज हैं। भारत ने अपने घर में 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज हारी है। इंग्लैंड ने 2012 में टीम इंडिया को घर में 2-1 से हराया था। लेकिन मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि 12 साल में एक बार तो ऐसा होना अलाउड है।
12 साल में एक बार तो अलाउड है यार…
पिछले दो मैचों में कुछ कॉलेप्स हुए हैं। हमने भारत में बहुत सारे मैच जीते हैं, क्या आप इस बारे में सोच रहे हैं कि बल्लेबाजों ने खराब पिचों पर रन बनाए और मैच जीते? पहली बार ऐसा हुआ है कि कॉलेप्स हुए हैं और हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने आगे कहा,12 साल में एक बार तो अलाउड है यार। अगर ये 12 साल से होता रहा होता (कॉलेप्स) तो हम जीत ही नहीं पाते। भारत में हमसे हर मैच जीतने की बहुत उम्मीद रहती है। हमने यह आदत बना ली है, इसमें आपकी कोई गलती नहीं है।’
मुंबई में होगा अगला टेस्ट मैच
1 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा भारत चाहेगा कि जीत के साथ इस सीरीज को खत्म करे। बता दें कि इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारत 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा होगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होगा।