Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Sports
  • Day 3, IND vs NZ: रोहित के बाद कोहली-सरफराज की फिफ्टी, भारत का पलटवार’
Sports

Day 3, IND vs NZ: रोहित के बाद कोहली-सरफराज की फिफ्टी, भारत का पलटवार’

Email :158


18 अक्टूबर 2024. बैंगलुरु


IND vs NZ 3rd Day: बैंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 231 रन है. अब भारत पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे रह गया है. भारत के लिए तीसरे दिन विराट कोहली और सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों खिलाड़ियों के बीच 136 रनों की साझेदारी हुई. विराट कोहली ने 102 गेंदों पर 68 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने दिन की आखिरी गेंद पर विराट कोहली को आउट कर टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया. वहीं, सरफराज खान 78 गेंदों पर 70 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

रोहित-जायसवाल के बाद कोहली-सरफराज चमके

इससे पहले भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई. यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर पवैलियन लौटे. यशस्वी जायसवाल को अजाज पटेल ने आउट किया. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 63 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा को अजाज पटेल ने बोल्ड आउट किया. अब तक न्यूजीलैंड के लिए अजाज पटेल ने 2 विकेट झटके हैं. जबकि ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का अहम विकेट अपने नाम किया.

भारत-न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था, लेकिन दूसरे दिन कीवी गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरी भारतीय टीम ही 46 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. बेंगलुरु टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 180 रन बना लिए थे,

टीम की मानसिकता भारत का सबसे बड़ा हथियार

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पूर्व टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी रणनीतियां स्पष्ट कर दी थीं. गंभीर का कहना था कि भारतीय टीम चाहे 100 रन ही क्यों ना बनाए, लेकिन वो एग्रेसिव क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ेंगे. उनके अनुसार यदि टीम 100 रन पर भी सिमट जाती है, तो भारत की गेंदबाजी उसी हिसाब से स्थिति को हैंडल करेगी. इसका मतलब गंभीर की जुझारू रणनीतियां मैदान के बाहर से भी मैच का रुख पलटने में सक्षम हो सकती हैं. कोच के अलावा रोहित शर्मा भी अपनी कप्तानी में आक्रामक बल्लेबाजी करने के अलावा टीम को एग्रेसिव अंदाज में ही लीड करते आए हैं.

कानपुर टेस्ट की याद अब भी ताजा

कानपुर में हुए भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच की याद अब भी टीम इंडिया के अंदर ताजा होगी. उस भिड़ंत में भारतीय टीम ने 3 दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद आखिरी 2 दिन में ही खेल समाप्त कर दिया था. इंग्लैंड इन दिनों ‘बैजबॉल’ क्रिकेट खेलता है, लेकिन भारत के खेल में उससे भी अधिक आक्रामकता नजर आई. इसी शानदार खेल के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया था. भारतीय टीम उसी तरह का खेल दिखाती है तो अब भी न्यूजीलैंड को धराशाई कर सकती है.

भारत के पास खूब सारे विकेट टेकर गेंदबाज

सबसे गौर करने वाली बात ये है कि भारतीय टीम के पास खूब सारे विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह किसी भी क्षण मैच का रुख पलटने में सक्षम हैं, जो अब तक मौजूदा टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी विकेट नहीं ले सके हैं. ‘प्रोफेसर’ के नाम से मशहूर रविचंद्रन अश्विन का 500 टेस्ट विकेट से ज्यादा का अनुभव भी टीम इंडिया को अब भी जीत दिला सकता है. वहीं कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज से भी मैच अहम मौकों पर विकेट लेने में माहिर हैं.

img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts