मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी बंगले को लेकर विवाद चल रहा था.
दिल्ली की मुख्यमंत्री को उनका आवास मिल गया है.
11 अक्टूबर 2024, दिल्ली
मुख्यमंत्री आवास को लेकर चल रहे विवाद को अब अंतिम रूप दे दिया गया है. शुक्रवार को, मुख्यमंत्री आतिशी को सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगला औपचारिक रूप से आवंटित कर दिया गया. दो दिन पहले तक इस बंगले को खाली करने के लिए आतिशी को कथित तौर पर मजबूर किया गया था. मगर, शुक्रवार को दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बंगले को औपचारिक रूप से दिल्ली सीएम को आवंटित कर दिया.
आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ ही दिनों पहले ही इस बंगले को खाली किया था. बाद में वह परिवार के साथ दिल्ली में एक नए आवास पर रहने चले गए थे. दिल्ली की नई सीएम आतिशी बिना PWD के नोटिस के बंगले में अपना सामान लेकर रहने चली गई. फिर पीडब्ल्यूडी विभाग ने अवैध इस्तेमाल के आरोप में दिल्ली मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को सील कर दिया.
कुछ दिन पहले PWD ने सील किया था बंगला
आतिशी को बंगला आवंटित करने के बाद, PWD विभाग ने नोटिस भी जारी किया. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से जारी प्रस्ताव पत्र में कहा गया, कि बंगला सौंपे जाने और सामान की सूची बनाने की उचित प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिविल लाइंस स्थित बंगला औपचारिक रूप से आतिशी को आवंटित कर दिया गया है.
पार्टी ने आतिशी का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह कमरे में फैले हुए सामान के बीच काम करती हुई दिखाई दी. आम आदमी पार्टी ने इस पूरे विवाद को लेकर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधा. वहीं, दूसरी भाजपा ने भी दावा किया था कि बंगले को नये आवंटन के लिए अभी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सौंपा जाना बाकी है.
पार्टी ने इस पूरे विवाद के बीच सीएम आतिशी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कमरे में फैले हुए सामान के बीच काम करती हुई दिखाई दे रही थीं. PWD के इस एक्शन के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया था कि आतिशी से जबरन बंगला खाली कराया गया. पार्टी ने विभाग पर आतिशी का सामान भी सीएम आवास से बाहर फेकने का आरोप लगाया.