- पेसेन्जर ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई.
- पैसेंजर ट्रेन के 2 डिब्बों में आग लगी
- घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य शुरू
11 October 2024, Chennai
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में शुक्रवार रात भीषण ट्रेन हादसा हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक तिरुवल्लूर में बागमती एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से हो गई. टक्कर के बाद यात्री ट्रेन के 2 डिब्बों में आग लग गई और 6 कोच पटरी से उतर गए. मौके पर राहत-बचाव का कार्य जारी है. घटना स्थल की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें भयानक हादसे के मंजर को देखा जा सकता है. दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कई यात्री घायल हुए हैं. बागमती एक्सप्रेस ट्रेन मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही थी, इसी बीच चेन्नई के पास उसकी टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई. ये दुर्घटना कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पास हुआ.
Tamil Nadu | A passenger train from Mysore to Darbhanga via Perambur collided with a goods train standing at Kavarappettai railway station near Thiruvallur. Railway officials have rushed to the spot of the accident: Tiruvallur Police
More details awaited.
— ANI (@ANI) October 11, 2024
हेल्पलाइन नंबर जारी
अधिकारियों ने बताया कि 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस रात 8:50 बजे कवराईपेट्टई में मालगाड़ी से टकरा गई और बचाव दल और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है. चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से एक बचाव दल भी घटना स्थल पर पहुंच गया है और डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर मौजूद है. साथ ही, महाप्रबंधक (दक्षिणी रेलवे), मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) और वरिष्ठ अधिकारी जैसे अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के परिजनों के लिए रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं- 04425354151 और 04424354995.
एक्सप्रेस ट्रेन के आठ बजकर 27 मिनट पर पोन्नेरी स्टेशन पार करने के बाद चालक दल को अचानक तेज झटका लगा और ‘लूपलाइन’ में जाने के बाद यह मालगाड़ी से टकरा गई. पोन्नेरी के पास स्थित कावरापेट्टई, तिरुवल्लूर जिले में चेन्नई के निकट स्थित है. अधिकारियों ने बताया कि छह डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कुछ यात्री घायल हुए हैं. चेन्नई से एक चिकित्सा सहायता ट्रेन और एक बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. पुलिस ने बताया कि एक डिब्बे के पास आग लग गई, लेकिन रेलवे अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने बताया कि बचाव दल तथा एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं. तिरुवल्लूर जिलाधिकारी टी प्रभुशंकर, राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और दक्षिण रेलवे के चेन्नई मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.