गुरु के नाम पर कलंक, स्कूल कोचिंग में छात्राओं से शिक्षक करता था गंदी बात
तंग आकर एक छात्रा ने स्कूल छोड़ छोड़
27 सितंबर 2024, आगरा।
आगरा के फतेहाबाद स्थित एक निजी स्कूल का शिक्षक स्कूल और कोचिंग में छात्राओं से गंदी बातें करता था पुलिस के पास तीन बहनों को परेशान करने का मामला पहुंचा तो उसकी करतूत सामने आई पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया छात्रों के पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया पता चला कि वह पहले बड़ी बहन और बाद में छोटी बहनों को परेशान करने लगा था.
पीढ़ी छात्राओं के पिता किसान है उन्होंने बताया कि उनकी तीन बेटियां है 2 साल पहले बड़ी बेटी कस्बा के एक निजी कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी शमशाबाद के गुलवा पूरा का डीके सिंह गणित और फिजिक्स पढ़ता था वह बेटी से गलत हरकत करता था परेशान होकर बेटी ने स्कूल छोड़ दिया वह अपने रिश्तेदार के घर में जाकर पढ़ाई करने लगी घर में किसी को नहीं बताया
उनकी 16 और 15 साल की दो बेटियां कक्षा 11 में पढ़ती हैं वह शिक्षक की कोचिंग में पढ़ने जाती थी 21 सितंबर को कोचिंग से लौटते समय रास्ते में एक युवक ने धमकी दी कहा कि तुम्हें उठाकर ले जाऊंगा उन्होंने पिता को बताया तभी डीके सिंह भी घर पहुंचा उसने बड़ी बेटी के बारे में गलत बात कही छोटी बेटियों को धमकी देने वाले के बारे में गुमराह करने पर शक हो गया बाद में उसकी करतूत सामने आई
पीड़िता के दर्ज होंगे बयान
पुलिस ने बताया कि शिक्षक पूर्व में जिस स्कूल में पढ़ता था उसके मैनेजर के बयान दर्ज किए गए उन्होंने बताया कि शिक्षक का चाल चलन ठीक नहीं था इससे स्कूल से निकाल दिया मगर उन्होंने पुलिस से शिकायत नहीं की थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा के साथ जब गलत हरकत हुई वह 16 साल की थी छेड़छाड़ का कि दर्ज किया गया है पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे उसके बाद धाराओं की बढ़ोतरी की जाएगी
मैसेज करके दे रहा था धमकी
पुलिस को पता चला कि आरोपी शिक्षक ने 18 और 19 सितंबर को छात्राओं के नंबर पर अनजान नंबर से मैसेज किए थे कहा था कि उसके पास वीडियो और फोटो है अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह वायरल कर देगा मगर मोबाइल पिता के पास था उन्होंने कॉल किया तो वह रिसीव नहीं कर रहा था वह मैसेज करने वाले के बारे में पता कर रहे थे पुलिस ने जब आरोपी शिक्षक को पकड़ा तो नंबर उसके निकले