Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • स्वास्थ्य
  • नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम वर्कशॉप: डॉ० आरती अग्रवाल ने समझाई बारीकियां
स्वास्थ्य

नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम वर्कशॉप: डॉ० आरती अग्रवाल ने समझाई बारीकियां

Email :44

11 सितम्बर 2024. आगरा

नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा द्वारा 4 दिवसीय वर्कशॉप/ ट्रेनिंग ” *Laboratory diagnosis of Viral Hepatitis including Molecular techniques” for Pathologist , Microbiologist and Laboratory technicians का आयोजन किया जा रहा हैं ।

यह वर्कशॉप /ट्रेनिंग कार्यक्रम एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है l
इस ट्रेनिंग में 6 जिलों ( आगरा, कासगंज, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी ) के मॉलिक्युलर माइक्रोबायोलॉजिस्ट व लैब टेक्नीशियन द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य उपरोक्त जिलों में मॉलिक्युलर टेस्टिंग द्वारा हेपटाइटिस बी व सी की वायरल लोड जांच प्रारंभ करना है जिससे मरीजों को निशुल्क जांच के बाद निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त हो सके।
आज कार्यशाला के द्वितीय दिवस में पैथोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट व लैब टेक्नीशियन को डॉ० आरती अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी द्वारा क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम, इन्वेंटरी मैनेजमेंट व इक्विपमेंट मैनेजमेंट के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त मॉलिक्युलर तकनीक TRUNAT मशीन द्वारा हेपेटाइटिस पॉजिटिव मरीजों की वायरल लोड जांच करने के लिए हैंड्स आन ट्रेनिंग डॉ० पारुल द्वारा कराई गई। जिससे समस्त लैब अपने जिलों में जांच शीघ्रातिशीघ्र प्रारंभ कर सके।
डॉ०प्रज्ञा शाक्य, डॉ०प्रीति भारद्वाज, डॉ० सूर्यकमल (प्रभारी अधिकारी MTC केंद्र) एवम डॉ० नीतू चौहान , प्रभारी अधिकारी ब्लड बैंक द्वारा प्रतिभाग किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts