Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • अपराध
  • आगरा में मानवता शर्मसार! सड़क पर न्यूड पड़ी रही इंजीनियरिंग की छात्रा, लोग बनाते रहे वीडियो
अपराध

आगरा में मानवता शर्मसार! सड़क पर न्यूड पड़ी रही इंजीनियरिंग की छात्रा, लोग बनाते रहे वीडियो

Email :97

25 -8-204, Agra

उत्तर प्रदेश आगरा में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इंजीनियरिंग की स्टूडेंट सड़क पर बदहवास हालत में बिना कपड़ों के पड़ी थी। मगर उसकी मदद करने के बजाए लोग उसका वीडियो शूट कर रहे थे। लडक़ी की हालत देख मनोचिकित्सक ने मानवता दिखाई। उसे अपने क्लीनिक ले गई। जहां उसे फस्र्ट ट्रीटमेंट दिया। उसे कपड़े पहनाए। पुलिस को सूचना दी गई। मगर उसकी मदद करने के बजाए पुलिस सीमा विवाद में उलझाती रही। सामाजिक कार्यकर्ता ने एसीपी सुकन्या शर्मा को सूचना दी। एसीपी की मदद से युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीपी ने बताया कि युवती लखनऊ की रहने वाली है। वह आगरा में पढ़ाई कर रही है।

मामला रविवार सुबह करीब 11 बजे का है। खंदारी के मऊ रोड पर एक युवती एक-एक कर अपने कपड़े उतार रही थी। उसने अपने पूरे कपड़े उतार दिए और बदहवास हालत में गिर पड़ी। ये देख आसपास के लोग उसका न्यूड वीडियो शूट करने लगे। पास में ही मनोचिकित्सक प्रिया श्रीवास्तव का क्लीनिक है। जब उन्हें युवती को देखा तो उसे अपने क्लीनिक ले आईं। युवती लखनऊ की रहने वाली है।

वह आगरा रहकर डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। युवती के पास से दो बैग मिले हैं। जिनमें एक लैपटॉप और 2 टेबलेट, मोबाइल व उसके ऑरिजनल एकमेडिक डॉक्यूमेंट मिले हैं। इसके अलावा सडक़ पर उसका काफी सामान बिखरा पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts