Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • शिक्षा
  • मधुर धुनों व गीतों से गुंजायमान हुआ प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल
शिक्षा

मधुर धुनों व गीतों से गुंजायमान हुआ प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल

Email :72

25 अगस्त 2024, आगरा ।

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के संस्थापक अध्यापकों में से एक अभिषेक मिश्रा, जो कोरोनाकाल में हमें छोड़ गए थे, की स्मृति में अभि-क्षेत्र नामक अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता के अंतिम चरण का आयोजन आज रविवार, दिनांक 25 अगस्त, 2024 को विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें स्वरांजली (गायन) तथा नाद (वादन) नामक दो प्रतियोगिताएंँ आयोजित की गईं।

आगरा शहर के 30 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया एवं अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर समस्त श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नाद (वादन) प्रतियोगिता में सैंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल से अनमोल शर्मा ने प्रथम, गायत्री पब्लिक स्कूल, यूनिट 2 से ईशान चंदेल ने द्वितीय तथा गायत्री पब्लिक स्कूल से मयंक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्वरांजली (गायन) प्रतियोगिता में गायत्री पब्लिक स्कूल, यूनिट 2 से युवराज, भानुप्रताप, ईशान, सक्षम ने प्रथम, सैंट एंड्रयूज से भूमिका, अर्पना, रत्नम, दीया, प्रखर, गुनिका ने द्वितीय एवं कर्नल ब्राइटलैंड से काजल, गौरी, अमीरा, वैष्णवी, अनुष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समस्त विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त प्रथम पुरस्कार में 3500 रुपए, द्वितीय पुरस्कार में 2500 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार में 1500 रुपए की नकद राशि भी सभी विजेताओं को भेंटस्वरूप दी गई। समस्त प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस.एस. पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री शेखर भरत सिंह शोभायमान थे। उन्होंने बच्चों के अभूतपूर्व प्रयासों की सराहना करते हुए विजेताओं को हार्दिक बधाई दीं व भविष्य में उन्हें और भी बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।

निर्णायक मंडल के रूप में शोभी माथुर, अमिता मिश्रा, भानु मिश्रा, क्रिस्टी लाल, हरिओम माहौर, कमलप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे। सभी ने बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उन्हें बेहतर गायन व वादन के तरीके बताए।

कार्यक्रम में अभिषेक मिश्रा की पत्नी भी शामिल हुईं थीं। उन्होंने इस कार्यक्रम को अंजाम देने के लिए प्रिल्यूड परिवार को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि ये बच्चे नि:संदेह भविष्य के सफल गायक व संगीतकार हैं परंतु निरंतर अभ्यास से ही उन्हें अपने हुनर को बेहतरीन बनाना है।

इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका सुनीता गुप्ता, शुभांजली पालीवाल, विद्यालय के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव, अपर्णा सक्सेना व अन्य शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डिंपी महेंद्रु, खुश्बू तुलसानी व अर्सला नदीम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts