Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • स्वास्थ्य
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : योग महाशिविर का हुआ पोस्टर विमोचन
स्वास्थ्य

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : योग महाशिविर का हुआ पोस्टर विमोचन

Email :37

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : योग महाशिविर का हुआ पोस्टर विमोचन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ पोस्टर विमोचन


जोनल पार्क से मेक्सिको तक पहुंचा योग

18 जून 2024, आगरा।   


आगरा ताज नगरी फेस टू स्थित जोनल पार्क में योग को समर्पित संस्था समत्व फॉउंडेशन द्वारा 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले योग महाशिविर का आज पोस्टर विमोचन किया गया।

कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में मेक्सिको से आये उधोग पति मि. एंटोनियो और मिसेज बटिस्टा ने वैदिक योग और योगा विथ जुम्बा नृत्य के बाद पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में भाग लिया।

विदेशी मेहमानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की योग भारत की वैदिक परंपरा है । भारत से ही योग सम्पूर्ण विश्व मे पंहुचा है । योग से स्वास्थ लाभ मिलता है। जोनल पार्क में आकर हमको बहुत अच्छा लगा है। हम योग का प्रचार प्रसार अपने देश में भी करेंगे । इससे पूर्व संस्था के संरक्षक रमन गुप्ता और योगसाधिका कांता उपाध्याय ने विदेशी अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया।


संस्था के अध्यक्ष लाल सिंह धाकरे ने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संस्था द्वारा यह तृतीय महाशिविर आयोजित हो रहा है जोनल पॉर्क से योग मेक्सिको तक पँहुच रहा है हमें बहुत खुशी है कि हमारे प्रयास जनहित में आगे बढ़ रहे हैं। पोस्टर विमोचन के साथ ही प्रचार प्रसार को गति देने का काम किया जाएगा। अगले तीन दिनों में एक हजार नागरिको की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया द्वारा प्रचार प्रसार तेज कर दिया है और विधालयो से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

संस्था के महासचिव कवि दिनेश अगरिया ने कहा कि 2014 से भारत में योग के प्रति जागरूकता बढ़ी है। प्रधानमंत्री के मिशन घर घर पहंचे योग को हमारी संस्था आगे बढ़ा रही है ।पिछले तीन वर्षों से हम योग द्वारा आमजनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का अभियान चला रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजक राघवेंद्र शर्मा और उमेश वर्मा ने कार्यक्रम की तैयारी के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि 18 ,19 और 20 जून को हमारी टीम द्वारा विशेष अभियान चालाकर आस पास की 50 सासाईटी एवं कॉलोनी में प्रभात फेरी के माध्यम से घर घर हैंडबिल और पोस्टर वितरित कर आमंत्रित किया जा रहा है ।प्रचार वाहन भी आज से क्षेत्र में भृमण करेंगे। प्रचार सामग्री सभी योग साधकों को वितरित कर दी गई है हर कॉलोनी एवं सासाईटी के गेट पर बैनर स्टिकर लगाये गये है।


संस्था के तृतीय योग महाशिवर में अधिक से अधिक जनभागीदारी हेतु तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग जोनल पार्क में आज से प्रारम्भ कर दिया गया है जिसमें जुम्बा नृत्य विथ योगा के लिए फिजियो ट्रेनर संयोगिता यादव द्वारा अभ्यास प्रारम्भ हो गया है।


संस्था योगसाधक राजीव ठाकुर सीताराम शर्मा, डॉ जयवीर सिंह सोनू गुप्ता, नारायण सिंह ,एल के उपाध्यक्ष , एम पी सिंह , अनुराधा सिंह, कमलेश शुक्ला ,साधना शर्मा, बीना सिंह , आदि ने समस्त नागरिको से 21 जून को जोनल पार्क में आने की अपील की है।

कार्यक्रम के चित्र 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts