Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
मनोरंजन

15 अगस्त को रिलीज नहीं होगी पुष्पा 2

Email :80

15 अगस्त को रिलीज नहीं होगी पुष्पा 2

14 जून 2024, आगरा। 

फ़िल्म पुष्पा 2 की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। वहाँ मौजूद लोगों से बातचीत से टुडे एक्सप्रेस को पता चला है की पुष्पा टु 15 अगस्त को रिलीज नहीं हो रही है।

आपको बता दें कि फ़िल्म में विलेन बने फरहत फासिल की शूटिंग समय से पूरे ना होने के चलते पूरा शेड्यूल काफी ऊपर नीचे हो चुका है। फ़िल्म पुष्पा टु की रिलीज अगस्त को तय होने के बाद से तमाम हिंदी और दूसरी भाषा की फिल्मों ने अपनी फ़िल्म की रिलीज डेट आगे पीछे कर ली।

सबसे पहले इस तारीख पर रोहित शेट्टी की फ़िल सिंघम अगेन उर्फ सिंघम थ्री के आने का ऐलान हुआ था, लेकिन पुष्पा टु इसी   तारीख को आने की घोषणा के बाद एक सुपरहिट फ़िल्म की सख्त जरूरत महसूस कर रहे हैं निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपनी फ़िल्म सिंघम अगेन को खिसकाकर दिवाली के पास कर लिया था। फ़िल्म पुष्पा टू की रिलीज टलने के बाद भी अजय देवगन की इस फ़िल्म फेयर अगस्त को रिलीज होने की संभावना नहीं है। अजय देवगन ने इस बारे में पूछे जाने पर गुरुवार को इससे इनकार कर दिया।

फ़िल्म पुष्पा 2  के निर्माता कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स ने हालांकि अपनी इस फ़िल्म की रिलीज टलने को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। मुंबई में भी फ़िल्म पुष्पा 2  से जुड़ी टीम के पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

अब 15 अगस्त को अक्षय कुमार की फ़िल्म खेल खेल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह फ़िल्म सितंबर में रिलीज होने वाली थी। अक्षय ने फ़िल्म की नई रिलीज तारीख का ऐलान अपने सोशल मीडिया पर भी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts