
Saturday, 27 December 2025, 11:45:00 AM. Bah, Agra, Uttar Pradesh
बाह क्षेत्र के झरनापुरा गांव के वीर बालक अजयराज निषाद आज पूरे इलाके के लिए साहस और प्रेरणा का प्रतीक बन चुके हैं। मगरमच्छ के हमले से अपने पिता की जान बचाकर अद्भुत बहादुरी दिखाने वाले राष्ट्रीय बाल पुरस्कार एवं राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार विजेता अजयराज को किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने उनके पैतृक गांव पहुंचकर सम्मानित किया।

मगरमच्छ के हमले में दिखाई अद्भुत बहादुरी
अजयराज निषाद ने कम उम्र में जिस सूझबूझ और साहस का परिचय दिया, उसने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया। मगरमच्छ के हमले के दौरान अजयराज ने बिना घबराए साहसिक कदम उठाए और अपने पिता की जान बचाई। इस घटना के बाद से ही अजयराज की वीरता की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।

सांसद चाहर ने ₹51 हजार की सम्मान राशि भेंट की
गांव पहुंचकर सांसद राजकुमार चाहर ने अजयराज को गोद में उठाकर स्नेह व्यक्त किया और ₹51,000 की सम्मान राशि व शाल भेंट कर उसका सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अजयराज जैसे साहसी बच्चे देश का भविष्य हैं। इतनी कम उम्र में अदम्य साहस दिखाकर उसने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा
सांसद चाहर ने कहा कि ऐसे वीर बालकों से समाज और आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसे प्रतिभाशाली और साहसी बच्चों को आगे भी हरसंभव प्रोत्साहन दिया जाएगा।
क्षेत्र में बना गर्व और सम्मान का माहौल
अजयराज निषाद की बहादुरी को लेकर पूरे क्षेत्र में गर्व और सम्मान का वातावरण देखने को मिला। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने अजयराज को भविष्य का उज्ज्वल सितारा बताते हुए उसकी सराहना की।
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित लोग
इस अवसर पर पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा निषाद, कप्तान सिंह वर्मा, पिनाहट चेयरमैन रामरती, मुन्ना लंबर, निखिल गुप्ता, पूर्व प्रमुख अशोक वर्मा, सतेंद्र बरुआ, रवींद्र बघेल, रामसेवक मल्ल, दिग्विजय ठाकुर, मोहर सिंह ठाकुर (बड़े प्रधान), रामवीर ठाकुर, सोनू सैंथिया, अनुज शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
also 📖: आगरा में बांग्लादेश का पुतला फूंका: विहिप-बजरंग दल का जोरदार प्रदर्शन, जिहादियों पर कार्रवाई की मांग
बाह बटेश्वर को अटल नगर जिला बनाने की मांग: आगरा से बटेश्वर तक निकली विशाल यात्रा, अटल जी के घर जलाए दीये📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in
#AjayrajNishad #VeerBalak #RajkumarChahar #AgraNews #BahNews #InspiringStory












