Mon, 01 Dec 2025 07:00 AM IST, New Delhi, India.
दिसंबर 2025 का पहला सप्ताह मनोरंजन प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। जहां सिनेमाघरों में दर्शक ‘धुरंधर’ की रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कॉमेडी, सस्पेंस, साइकोलॉजिकल थ्रिलर और एनिमेशन का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। सप्ताह की शुरुआत से ही दर्शकों को नई-नई रिलीज़ का डोज मिलता रहेगा।

द बैड गाइज 2: हंसी और एक्शन से भरपूर एनिमेटेड धमाका
01 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही अमेरिकी एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म ‘द बैड गाइज 2’ इस साल अगस्त में थिएटर में रिलीज हुई थी। अब यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को ओटीटी पर हंसी और रोमांच का तड़का लगाने आ रही है।
‘औकात के बाहर’: एल्विश यादव का एक्टिंग डेब्यू
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव अब पर्दे पर एक्टिंग की पारी शुरू करने जा रहे हैं। उनकी डेब्यू सीरीज ‘औकात के बाहर’ 03 दिसंबर से अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी।
इस युवाभरती सीरीज में एल्विश के साथ मल्हार राठौर, निखिल विजय, हेतल गड़ा, रोहन खुराना और केशव साधना कॉलेज स्टूडेंट्स की भूमिका में नजर आएंगे। सीरीज का निर्देशन तन्मय रस्तोगी ने किया है।
‘कुत्त्रम पुरिंधावन’: दिमाग घुमा देने वाली साइको थ्रिलर
तमिल साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर ‘कुत्त्रम पुरिंधावन’ 05 दिसंबर से सोनी लिव पर आने वाली है।
इस सीरीज में पशुपति, लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली और अजीत कोशी जैसे कलाकार रहस्य, अपराध और भावनाओं का दमदार मिश्रण लेकर दर्शकों के सामने होंगे।
‘घरवाली-पेड़वाली’: कॉमेडी और कन्फ्यूजन का डबल तड़का
05 दिसंबर को जी5 पर आने वाली यह कॉमेडी सीरीज पृथ्वी मिश्रा उर्फ जीतू की जिंदगी की कहानियों को फनी अंदाज़ में पेश करेगी।
शो की कहानी एक ऐसे युवक के आस-पास घूमती है जिसे जिंदगी में ऐसा श्राप मिलता है कि उसकी हर चीज… डबल होती रहती है!
हंसी और अजीबोगरीब स्थितियों से भरी यह सीरीज दर्शकों को गुदगुदाने आ रही है।
स्टीफन: एक साइकोलॉजिकल किलर की दहला देने वाली कहानी
05 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली तमिल फिल्म ‘स्टीफन’ एक रहस्यमयी, डार्क और दमदार मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है।
कहानी एक ऐसे किलर के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी सोच, तरीकों और मनोस्थिति की परतें दर्शकों को अंत तक बांधे रखेंगी।
✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह | ताज न्यूज़ – आईना सच का | www.tajnews.in
📧 Email: pawansingh@tajnews.in
#OTTRelease #NewOnOTT #DecemberReleases #ElvishYadav #TheBadGuys2 #WebSeries2025 #StreamingThisWeek
यामी गौतम ने मनाया अपना 37वां जन्मदिन, केक काटते हुए साझा किया खास वीडियो 🎂✨






[…] […]
[…] […]