डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, आगरा द्वारा निर्धन एवं प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों खेल सामग्री का वितरण

0

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, आगरा द्वारा निर्धन एवं प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों खेल सामग्री का वितरण

 

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीएए)  निर्धन  प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों 2015 से यह कार्य कर रही है

 

20 दिसम्बर 2023, आगरा। 

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग, आगरा में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, आगरा (डीसीएए) के सौजन्य से निर्धन एवं प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को ‘खेलो इंडिया, खेलो आगरा’ के तत्वाधान में क्रिकेट के प्रोत्साहन हेतु खेल सामग्री के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीएए) एक ऐसी संस्था है, जो समाज के निर्धन वर्ग के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों की सहायता कर उनके सुनहरे भविष्य का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है व इस क्षेत्र में 2015 से कार्यरत है।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय की छात्राएँ -आद्या व अदिति ने आकर्षक नृत्य से सभी को मोहित कर दिया।

बच्चों में खेल सामग्री- क्रमशः बैट्स, कीपिंग ग्लव्स, कीपिंग पैड्स व स्पाइक्स वितरित किए गए, जिसे पाकर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट साफ़ दिखाई दे रही थी।

 

बैट्स पाने वाले बच्चे हैं – अर्जुन, पवन, खुशी, जतिन, रोहित, अजय, विकास, शिवानी, प्रियांशु, राज, कृष्णा, मनु, रितिक, अस्फिया, मो. कैफ़, चमन, आर्यन, ज्योति।


स्पाइक्स पाने वाले बच्चे हैं – अंकित, विनीता, समर्थ, गणेश, अंजली, ध्रुव, गौरव, मयंक, प्रियांशी, माधव, कल्पना, राहुल, प्रशांत, नमन, अवधेश, आकाश, भावना व आदित्य।


कीपिंग ग्लव्स व पैड्स पाने वाले बच्चे हैं – मुस्कान, नमन व रोहित।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशिका व संभागीय वनाधिकारी श्रीमती आरुषि मिश्रा भारतीय वन सेवा, उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपको अपनी प्रतिभा को निखारते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।

संस्थाध्यक्ष सुनील जोशन जी ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बच्चे ही भारत का होनहार भविष्य हैं, जो आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे।

विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हम इस तरह के छोटे-छोटे प्रयासों से ही अपने समाज व देश का नाम में चार चाँद लगा सकते हैं।

कार्यक्रम में राजेश सहगल, नरेश जैन, डॉ. रंजना बंसल, जे. एस. फौजदार, तूलिका कपूर, हरेंद्र शर्मा, अरविंद श्रीवास्तव व संजय शर्मा की सराहनीय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका डिंपी महेंद्रु व अर्सला नदीम ने किया व कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेंद्र कुशवाह, गयासुद्दीन कुरैशी, काजल वासुदेव, पूजा गुप्ता व मोनिका सिंह आदि का योगदान रहा। अंत में सभी के लिए डॉ. सुशील गुप्ता की ओर से स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई।

 

 

कार्यक्रम की चित्र झलकियां 

 

 

Email:-pawansingh@tajnews.in
WhatsApp +91  7579990777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *