डॉ सुशील गुप्ता ने फिर लिया साहसिक निर्णय : प्रील्यूड में अब परीक्षा बिना परीक्षक के होगीं !!

0

डॉ सुशील गुप्ता ने फिर लिया साहसिक निर्णय : प्रील्यूड में अब परीक्षा बिना परीक्षक के होगीं !!

 

प्रिल्यूड में प्रारंभ हुई निरीक्षक के बिना छात्रों की परीक्षा की पद्धति

 

 

डॉ सुशील गुप्ता स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में क्रन्तिकारी परिवर्तन करने के लिए जाने जाते है। “नो प्लास्टिक” के बाद अब उनके स्कूल ने परीक्षक के परीक्षा सम्पन होगी । 

 


प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने टुडे एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा की शिक्षा का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। शिक्षा का स्तर उच्च होने से भविष्य उज्ज्वल होता है। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा जगत में होने वाले बदलाव व नए आयामों से परिचित कराने के लिए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल सदैव प्रयासरत रहा है।

इसी श्रृंखला में सत्र 2023-24 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को निरीक्षकों के बिना संपन्न कराने की पहल की गई है। 10 जुलाई से 22 जुलाई,2023 तक चलने वाली प्रथम सत्र/आवधिक परीक्षण/ चक्रीय परीक्षण को, बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने एवं उनमें समाज में विलुप्त हो रहे ईमानदारी जैसे नैतिक मूल्य के विकास हेतु प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन से बारहवीं तक बिना कक्ष निरीक्षक के परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

 

परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक केवल कक्षा में जाकर प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण करते हैं, तत्पश्चात कक्षा से बाहर जाकर शिक्षक कक्ष में सी सी टीवी के माध्यम से छात्रों का पर्यवेक्षण किया जाता हैं ।

 

विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्रों में अनुशासन, आत्मविश्वास, समय से कार्य करना, ईमानदारी तथा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने जैसे गुणों के विकास होगा।



 

Email:-pawansingh@tajnews.in
WhatsApp +91  7579990777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *