अप्सा फिएस्टा 2023 : बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

0

अप्सा फिएस्टा 2023 : बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

 


29 अगस्त, 2023



शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल, तेहरा, आगरा में अप्सा फिएस्टा 2023 के अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन किया गया।

 

 

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  दिगम्बर सिंह धाकरे, संयोजक भाजपा, (ब्रजक्षेत्र एन॰जी॰ओ॰ प्रकोष्ठ) ने छात्रों के साहस व आत्मविश्वास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे ही बच्चे हमारे भारत का उज्ज्वल भविष्य हैं।



विशिष्ट अतिथि संस्थान के सचिव  वीके गुप्ता  ने अपने  उद्बोधन से बच्चों को विश्व में अपने शहर व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

 

बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेताओं कें नाम निम्न प्रकार है :

 


एकल वर्ग – बालक
1- पार्थ वर्मा, गायत्री पब्लिक स्कूल, वजीरपुरा, आगरा (प्रथम)
2- सिद्धांत गोयल, सेंट पीटर्स कॉलेज, आगरा (द्वितीय)
3- वेद प्रताप सिंह, प्रील्यूड पब्लिक स्कूल, आगरा (तृतीय)



डबल वर्ग – बालक
1- अनिरुद्ध सिंह और अविरल मिश्रा, सेंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल, पीलीपोखर, आगरा (प्रथम)
2- अग्रीम अग्रवाल और शौर्य वर्मा, सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल, कमला नगर, आगरा (द्वितीय)
3- अभिनव चैहान और दिव्यांश सिकरवार, गायत्री पब्लिक स्कूल, वजीरपुरा, आगरा (तृतीय)

 


एकल वर्ग – बालिका
1- दियांशी गौड़, सेंट एंड्रयूज स्कूल, बरौली अहीर, आगरा (प्रथम)
2- जया सिंह, गायत्री पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम, आगरा (द्वितीय)
3- ओमिका सिंह, सेंट एंड्रयूज प्रीमियर स्कूल, ताज नगरी, आगरा (तृतीय)

 


डबल वर्ग – बालिका
1- जया सिंह और जिज्ञासा चैधरी, गायत्री पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम, आगरा (प्रथम)
2- रितिका गुप्ता और यशवी सोलंकी, कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, आगरा (द्वितीय)
3- आन्या मित्तल और सौम्या जैन सुमित राहुल गोयल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आगरा (तृतीय)

 


प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में एमपी भल्ला (मुख्य निर्णायक), अगम, हरेन्द्र, सनी, राधा, आदित्य, पिन्टू, योगेन्द्र उपस्थित थीं।

 


इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता ने समस्त छात्रों, शिक्षकों व अतिथिगण का आभार प्रकट किया।


इस अवसर पर कार्यक्रम में अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, सचिव डॉ. गिरधर शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदुम्न चतुवेर्दी, उपसचिव व समन्वयक टी. एस. राना, व कार्यकारिणी सदस्य विनय गुप्ता, दीपक गुप्ता, भूप सिंह इन्दौलिया, प्रदीप सिंह चाहर, अजीत सिंह मलान, अनिमेष दयाल, ओंकार शर्मा स्कूल समन्वयक अंजुल खण्डेलवाल उपस्थित रहे।

 

 

 

बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन –

 

 

 

pawansingh@tajnews.in

Email:-pawansingh@tajnews.in
WhatsApp +91  7579990777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *