एस०एन० मेडिकल कॉलेज, आगरा में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये एम्स जैसी प्रोटोकॉल व्यवस्था

0

 

एस०एन० मेडिकल कॉलेज, आगरा में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये एम्स जैसी प्रोटोकॉल व्यवस्था

 

 

एस०एन० मेडिकल कॉलेज, आगरा में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये एम्स जैसी प्रोटोकॉल व्यवस्था

 

 

14 जुलाई, आगरा।

 

प्रोफेसर डा० एल०डी० मिश्रा

एस०एन० मेडिकल कॉलेज, आगरा में इमरजेन्सी, ट्रोमा एवं आई०सी०यू० सुविधाओं के प्रोटोकॉल पर  प्रोफेसर डा० एल०डी० मिश्रा द्वारा व्याख्यान दिया गया।

 

डा० एल०डी० मिश्रा ने बताया कि इमरजेन्सी मेडिसिन, ट्रोमा एवं आई०सी०यू० विभाग में मेडिसिन, सर्जरी, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, अस्थि रोग विभाग, बाल रोग विभाग एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के चिकित्सकों के संयुक्त प्रयास से सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त मरीज गंभीर एवं आपातकालीन स्थिति में गंभीर मरीजों का इलाज कर सकते हैं

प्रोफेसर डा० एल०डी० मिश्रा ने एस०एन० मेडिकल कॉलेज, आगरा के प्रधानाचार्य डा० प्रधान्त गुप्ता के नेतृत्व में इमरजेन्सी विभाग की सराहना की एवं इमरजेन्सी मेडिसिन विभाग एवं समस्त विभागों के प्रयास से इमरजेन्सी की सुविधाओं को आम जनमानस तक प्रचारित प्रसारित करते हुये लाभ पहुँचाने हेतु कहा। उन्होनें इमरजेन्सी मेडिसिन विभाग में कुछ सुझाव भी दिये।

 

 

डॉ प्रशांत गुप्ता
डॉ प्रशांत गुप्ता

एस०एन० मेडिकल कॉलेज, आगरा के प्रधानाचार्य डा० प्रषान्त गुप्ता ने बताया कि यदि कोई मरीज आपातकालीन विभाग में आता है तो उसे सर्वप्रथम ट्रायज एरिया में ई०एम०ओ० एवं एनेस्थीसिया विभाग के चिकित्सकों द्वारा देखा जाता है, तत्पश्चात सम्बन्धित सर्जरी, मेडिसिन, अस्थि रोग विभाग में स्थानान्तरित किया जाता है। इस प्रकार गंभीर मरीजों का शीघ्र इलाज मिलेगा एवं दुर्घटनाग्रस्त आपातकालीन मरीजों के अनमोल जीवन को बचाने में सहायता मिलेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि इमरजेन्सी मेडिसिन विभाग में थ्रोम्बोलाइटिक यूनिट की समुचित व्यवस्था है। इसके माध्यम से हार्टअटैक एवं पक्षाघात के रोगियों का गोल्डन आवर में इलाज किया जा सकेगा।

 


कार्यक्रम में प्रमुख अधीक्षिका डा० संगीता गोयल, डा० हरी सिंह, डा० मृदुल चतुर्वेदी, डा० चन्द्रप्रकाष, डा० जी०वी० सिंह, डा०एस०के० कठारिया, डा० अर्चना अग्रवाल, डा० धर्मेन्द्र, डा० ब्रजेष शर्मा, डा० रितु गुप्ता, डा० अखिल प्रताप, डा० अनुभव गोयल, डा० सूर्यकमल एवं जूनियर रेजीडेन्ट्स के साथ समस्त चिकित्सक उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

 

pawansingh@tajnews.in

Email:-pawansingh@tajnews.in
WhatsApp +91  7579990777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *